फिल्म कबीर सिंह के लिए शाहिद नहीं बल्कि ये अभिनेता थे पहली पसंद ? जानिये क्या है सच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म कबीर सिंह के लिए शाहिद नहीं बल्कि ये अभिनेता थे पहली पसंद ? जानिये क्या है सच

संदीप ने कहा, ” ये बात सही है की फिल्म के लिए पहले अर्जुन कपूर को एप्रोच किया

शाहिद कपूर स्टारर संदीप वंगा की फिल्म ‘कबीर सिंह’ जल्द ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज़ होने को तैयार है। इस फिल्म के ट्रेलर को फैंस और सेलिब्रिटीज से खूब अच्छा रिस्पांस मिला है और अब तक रिलीज़ हुए गाने भी काफी पसंद किये जा रहे है। 
1559554635 3
फिल्म में शाहिद कपूर के लुक और एक्टिंग की जबरदस्त तारीफ हो रही है। हाल ही में फिल्म के निर्देशक संदीप वंगा से एक इंटरव्यू के दौरान पुछा गया की जैसा की खबर आ रही है की फिल्म में शाहिद से पहले लीड रोल में अर्जुन कपूर को लिया जाना सही है ?
1559554644 2
इस सवाल के जवाब में संदीप ने कहा, ” ये बात सही है की फिल्म के लिए पहले अर्जुन कपूर को एप्रोच किया गया था पर शाहिद और मेरी बात पहले से चल रही थी। इसलिए मैंने किसी और एक्टर को फिल्म में कास्ट करने के बारे में सोचा नहीं। 
1559554655 1
संदीप ने आगे कहा , “यहाँ विषय ये नहीं है की अर्जुन और शाहिद में से कौन बेहतर एक्टर है बल्कि ये मामला कमिटमेंट का है। शाहिद ने फिल्म में शानदार काम किया है और उम्मीद है की दर्शकों को ये फिल्म बेहद पसंद आएगी। 
1559554662 5
आपको बता दें ये फिल्म साउथ की ब्लॉक बस्टर अर्जुन रेड्डी की रीमेक है पर संदीप वंगा का कहना है की ये फिल्म रीमेक नहीं है और बिलकुल फ्रेश लग रही है। फिल्म कबीर सिंह 21 जून को देश भर के सिनेमाघरों पर रिलीज़ होने जा रही है।
1559554673 4
 फिल्म की लीड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी के बारे में बात करते हुए संदीप ने कहा, ” कियारा बेहद प्रतिभाशाली और प्रोफेशनल है।  उन्होंने फिल्म के करैक्टर को बेहद अच्छे से समझा है और खुद को उसमे ढाला है। 
1559554679 6

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।