क्या रियल लाइफ में पापा बनने वाले हैं Gaurav Khanna? वीडियो शेयर कर वाइफ की प्रेग्नेंसी रूमर्स का बताया सच - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या रियल लाइफ में पापा बनने वाले हैं Gaurav Khanna? वीडियो शेयर कर वाइफ की प्रेग्नेंसी रूमर्स का बताया सच

गौरव खन्ना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो ये साफ करते नजर आए

छोटे पर्दे के मशहूर सीरियल अनुपमा में अनुज कपाड़िया के किरदार निभाकर एक्टर गौरव खन्ना ने घर-घर में अपनी पहचान बनाई है। गौरव खन्ना टीवी के पॉपुलर एक्टर है और सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग रखते हैं। गौरव अपनी और अपनी फैमली की फोटोज फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अनुज के रोल में गौरव को फैंस काफी पसंद करते है और इन दिनों वो अपनी रियल वाइफ आकांक्षा चमोला के प्रेग्नेंसी रूमर्स के कारण सुर्खियों में छाए हुए हैं।
1683976633 310377770 1238594913364057 7391805808794773840 n
दरअसल, एक्टर गौरव खन्ना की वाइफ आकांक्षा चमोला को लेकर लोग ये अटकलें लगा रहे है कि वो मां बनने वाली हैं। ना सिर्फ प्रेग्नेंसी रुमर्स बल्कि कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके बेबी बंप देखने का भी दावा किया था। मगर अब खुद एक्टर गौरव खन्ना ने अपनी वाइफ आकांक्षा की प्रेग्रेंसी रुमर्स पर चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया पर इन खबरों का सच बताया है।
1683976642 312169499 146056741479547 1933728560250998856 n
अनुपमा फेम गौरव खन्ना की वाइफ आकांक्षा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में गौरव अपनी वाइफ आकांक्षा के प्रेग्नेंसी रूमर्स को दूर करते हुए बताया कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं। गौरव ने आगे कहा कि बस वो इन दिनों अपना ज्यादा ध्यान नहीं रख रही हैं। इसके साथ ही गौरव खन्ना ने फैंस को भी सलाह दी कि वो बार-बार उनकी वाइफ आकांक्षा से एक ही सवाल न किया करें।
1683976744 317188705 2261219397380871 6603573234845443445 n
वीडियो में आप गौरव को ये कहते हुए देख सकते है कि “गाइज मेरी पत्नी प्रेग्नेंट नहीं है। कोई गुड न्यूज नहीं है, बार-बार ये सवाल पूछना बंद कीजिए। तो क्या हुआ कि वो पूरे दिन सोफे पर बैठकर चिप्स खाना चाहती है, आईसक्रीम खाना चाहती है। उसकी जिंदगी है, उसकी च्वॉइस है। मैं इस मामले में उसका सपोर्ट करता हूं। 

एक्टर ने आगे कहा, तो क्या हुआ अगर वो जिम नहीं जाना चाहती, अपने ऊपर काम नहीं करना चाहती, अपनी हेल्थ खराब करना चाहती है। ये उसकी मर्जी है और मैं इस मामले में उसका समर्थन करता हूं। प्लीज यार, आप लोग थोड़ा तो रिस्पेक्ट करो। ये उसकी मर्जी है और मैं इस मामले में उसका सपोर्ट करता हूं।” वीडियो में गौरव ये सब बोल रहे हैं और उनकी वाइफ आकांक्षा उनके सामने खड़ी दिखाई दे रही हैं।
1683976753 311459325 629892735242611 2498990258091113398 n
गौरव के इस वीडियो को शेयर करते हुए आकांक्षा चमोला ने कैप्शन में लिखा, “सबसे सपोर्टिव पति का अवॉर्ड जाता है गौरव खन्ना को। सच में, जब-जब मैं थोड़ी मोटी होती हूं तो लोग मुझसे ये सवाल करना शुरू कर देते हैं कि मैं प्रेग्नेंट हूं क्या। सबसे अच्छी बात ये है कि आपके पास अच्छा पार्टनर है, जिसका सेंस ऑफ ह्यूमर और अच्छा है। सबसे जरूरी बात, मैं प्रेग्नेंट नहीं हूं। बस थोड़ी मोटी हो गई हूं। हंस लो आज।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।