क्या मां बनने वाली है Ankita Lokhande ? इन तस्वीरों को देखकर हर कोई कर रहा बस यहीं सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या मां बनने वाली है Ankita Lokhande ? इन तस्वीरों को देखकर हर कोई कर रहा बस यहीं सवाल

अंकिता लोखंडे के फैंस की कोई कमीं नहीं है। उनके फैंस हर वक्त उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी

टीवी शो पवित्र रिश्ता से अंकिता लोखंडे ने घर घर में अपनी एक पहचान
बनाई। अंकिता ने टीवी शो के साथ साथ कुछ फिल्मों में भी काम करके लोगों का दिल
जीता है। अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर अपनी और अपने
पति के साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती है। हाल ही में अंकिता ने अपने पति के
साथ बेहद प्यारी तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों को देखकर पहली नजर में तो यहीं
लग रहा है कि अंकिता मां बनने बनने वाली है।

1660711375 latest (6)

अंकिता लोखंडे के
फैंस की कोई कमीं नहीं है। उनके फैंस हर वक्त उनकी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हुई हर
छोटी से छोटी खबर जानने के लिए बेहद उत्साहित रहते है। अंकिता की जबसे शादी हुई है
तबसे अंकिता सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती है। हाल ही में अंकिता की कुछ
तस्वीरों को देखकर हर कोई हैरान रह गया। इन तस्वीरों को देखकर हर कोई यहीं मान रहा
है कि अंकिता प्रेंगनेंट है। जबसे यह तस्वीर सामने आई है तबसे इंटरनेट पर तहलका मच
गया है। 

अंकिता लोखंडे ने
अपने इंस्टाग्राम पेज पर अपने पति के साथ एक से बढ़कर एक पोज देते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों के सामने आने के बाद अब अंकिता के प्रेंगनेंसी की खबर जोर पकड़ रही है। इन तस्वीरों में अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन साथ में
बेहद प्यारे लग रहे है। अंकिता ब्लू कलर के गाउन में काफी खूबसूरत लग रही है। तस्वीरों
में विक्की जिस तरह से अंकिता के पेट पर हाथ रखे है, इसे देखकर अंकिता के
प्रेंगनेंट होने के कयास लगाए जा रहे है।

1660711386 screenshot 1

1660711393 screenshot 2

1660711398 screenshot 3

1660711403 screenshot 6


इन तस्वारों के
सामने आने के बाद फैंस भी तरह तरह के रिएक्शन दे रहे है। इन फोटोज को देखकर कुछ
लोग कह रहे हैं कि वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं। जहां कुछ लोग अंकिता के
प्रेंगनेंट होने पर सवाल कर रहे है, तो वहीं कुछ लोगों को तो पक्का यकीन है कि अंकिता
लोखंडे और विक्की जैन जल्द ही खुशखबरी सुनाने वाले है। अब फैंस को भले ही लग रहा हो
कि अंकिता प्रेंगनेंट है लेकिन अब तक अंकिता और विक्की ने इस बात की कोई अनाउंसमेंट
नहीं की है। अब तो बस फैंस को इस खबर के कंफर्म होने का इंतजार है।

1660711577 278449741 510373690529819 6201898082794258035 n


अंकिता लोखंडे और
विक्की जैन काफी समय से एक दूसरे को डेट कर रहे थे।
14 दिसंबर 2021 को अंकिता और विक्की
ने सात फेरे लिए। शादी के बाद के हर एक पल को अंकिता काफी एंजॉय करती है और इसकी
तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है, लेकिन अंकिता की हाल ही में सामने
आई तस्वीरों ने उनके फैंस को सोचने पर मजबूर कर दिया है। हर कोई बस यहीं सवाल कर
रहा है कि क्या अंकिता लोखंडे प्रेंगनेंट है
?

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।