क्या Aishwarya Rai के करियर खराब होने के पीछे Abhishek Bachchan का है हाथ? एक्टर ने दे दिया तगड़ा जवाब - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या Aishwarya Rai के करियर खराब होने के पीछे Abhishek Bachchan का है हाथ? एक्टर ने दे दिया तगड़ा जवाब

बॉलीवुड के परफेक्ट कपल कहे जाने वाले ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन वैसे तो बहुत कम ही अपने

बॉलीवुड के परफेक्ट कपल कहे जाने वाले ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन वैसे तो बहुत कम ही अपने रिश्ते को लेकर कंट्रोवर्सी में बने रहे रहते हैं। दरअसल लम्बे वक़्त के बाद एक बार फिर से ऐश्वर्या राय ने परदे पर कमबैक किया हैं। हाल ही में ऐश्वर्या राय पोन्नियिन सेल्वन: 2 में नजर आई हैं। जहां फिल्म में एक्ट्रेस की दमदार एक्टिंग देख फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इसी बीच ऐश्वर्या की शानदार एक्टिंग देख ना जाने फैंस को क्यों लगने लगा है की ऐश्वर्या के सफल करियर को बर्बाद करने के पीछे अभिषेक बच्चन का ही हाथ हैं। 
1682834169 43984486 1927176134027345 4818948065982841679 n
दअरसल हाल ही में अभिषेक बच्चन ने अपनी ऐश्वर्या राइ की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन: 2 देखी हैं। जहां फिल्म देखने के अभिषेक ने फिल्म PS2 के बारे में लिखा है, “यह बहुत ही जबरदस्त फिल्म है। मुझे शब्द नहीं मिल रहे हैं। मैं देखकर बहुत खुश हुआ हूं। मणिरत्नम और उनकी पूरी टीम को बधाई। मैं मेरी पत्नी के काम को लेकर भी बहुत खुश हूं। उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है।”बाद अभिषेक ने फिल्म के सारे स्टार कास्ट के साथ-साथ अपनी बीबी ऐश्वर्या राय की बड़े ही खास अंदाज में तारीफ की है। 
1682834193 ponniyin selvan 2 movie review
इस पर एक व्यक्ति ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ‘आपको ऐश्वर्या को और फिल्में साइन करने देना चाहिए। और आप अपनी बेटी आराध्या का ध्यान रखिए।’ इस पर अभिषेक ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा है, ‘उसे साइन तो करने दीजिए सर?? उसे मेरी अनुमति की जरूरत नहीं है। खासकर ऐसी बातों में जो करना उसे पसंद है।’ कई लोगों ने अभिषेक बच्चन को की प्रतिक्रिया के लिए सराहना की है। एक ने लिखा है, ‘बहुत ही शानदार जवाब।’
1682834313 1
1682834319 2
1682834303 342089582 771139014683521 3962446729280065202 n
बता दे की अभिषेक और ऐश्वर्या ने साल 2007 में शादी रचाई थी।  जहां शादी के बाद भी कपल का रिश्ता बहुत कम ही कंट्रोवर्सी में घिरा हुआ नजर आता हैं। वही शादी के 3 साल बाद दोनों ने साल 2011 में अपनी बेटी को जन्म दिया था। जिसका नाम कपल ने आरध्या रखा हैं। 
1682834344 71086062 142137020529254 5939781878301536266 n
बात करे ऐश्वर्या की फिल्म की तो ऐश्वर्या राय हाल ही में पोन्नीइन सेल्वन 2 में नजर आई है। इस फिल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया है। फिल्म के दूसरे भाग को भी अच्छी ओपनिंग मिली है। फिल्म में ऐश्वर्या राय ने अहम भूमिका निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।