मुंबई एयरपोर्ट पर एक्टर इरफान खान व्हीलचेयर पर आए नजर, इस वजह से मीडिया को देखकर छुपाया अपना चेहरा - Punjab Kesari
Girl in a jacket

मुंबई एयरपोर्ट पर एक्टर इरफान खान व्हीलचेयर पर आए नजर, इस वजह से मीडिया को देखकर छुपाया अपना चेहरा

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान की कुछ तस्वीरें हाल ही में खूब वायरल हो

सोशल मीडिया पर बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता इरफान खान की कुछ तस्वीरें हाल ही में खूब वायरल हो रही हैं। इरफान खान की ये तस्वीरें मुंबई एयरपोर्ट पर खींची गईं हैं और इनमें वह व्हीलचेयर पर दिखाई दिए हैं। 
1568545759 irfan khan at mumbai airport
इरफान खान की इन तस्वीरों से साफ जाहिर हो रहा है कि वह सबसे बचना चाहते हैं।इतना ही नहीं इस दौरान इरफान ने काले रंग के कपड़े से अपना चेहरा भी छुपा हुआ था। 
1568545790 irfan khan at mumbai airport 1
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अपकमिंग फिल्म अंग्रेजी मीडियम की शूटिंग करके इरफान खान लंदन से भारत वापस आएं हैं। इरफान खान जैसे ही मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंचे उन्होंने अपना चेहरा छिपा लिया और सबसे बचते दिखाई दिए। 
1568545847 irfan khan at mumbai airport 2
इन तस्वीरों में इरफान खान व्हीलचेयर पर बैठे नजर आ रहे हैं और उन्होंने ब्लैक जैकेट, डेनिम और व्हाइट स्नीकर्स पहने हुए हैं। इस दौरान इरफान खान ब्लू कलर की कैप पहने हुए भी नजर आ रहे हैं। इरफान खान की इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर उनके फैन क्लब ने पोस्ट किया है। 

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं इरफान की इन तस्वीरों को देखकर सब हैरान हो गए हैं साथ वह सब जानना चाहते हैं कि इरफान आखिर ऐसा क्यों कर रहे हैं। इरफान खान की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं जिसके बाद दर्शकों ने मीडिया पर जमकर गुस्सा निकाला है। 
1568545631 irfan khan
इरफान खान की इन तस्वीरों को देखकर फैन्स उनकी तबियत को लेकर चिंतित हैं। बता दें कि इरफान खान को पिछले साल न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर यानी कैंसर हुआ था जिसके इलाज के लिए वह कुछ महीनें लंदन में रहे थे। बता दें कि इरफान खान की सर्जरी सफलतापूर्व समाप्त हो चुकी है और अब वह वापस भारत लौट आए हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।