Ira-Nupur Reception : आयरा का होगा ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन, पहुंचेंगे कई दिग्गज हस्तियां, सामने आई गेस्ट लिस्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ira-Nupur Reception : आयरा का होगा ग्रैंड वेडिंग रिसेप्शन, पहुंचेंगे कई दिग्गज हस्तियां, सामने आई गेस्ट लिस्ट

एक्टर आमिर खान के घर शहनाई बज चुकी है उनकी बेटी इरा खान की शादी रच गयी है , और अब रिसेप्शन की तैयारियों जोरों-शोरों से चल रही है। उदयपुर में तीन दिन का फंक्शन रखा गया है. परिवार के सभी लोग इसमें मौजूद रहेंगे. इसके बाद 13 जनवरी को बीकेसी जियो सेंटर में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होगी, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स और कुछ पॉलिटीशियन्स पहुंचने वाले हैं.

उदयपुर में नूपुर संग सात फेरे लेने वाली इरा 

आमिर खान के परिवार में खुशियों का माहौल है. लाडली बेटी आयरा खान ने मंगेतर नूपुर शिखरे से 3 जनवरी को कोर्ट मैरिज कर ली है. मुंबई के ताज लैंड्स एंड में वेडिंग रिसेप्शन रखा गया था, जिसमें नीता और मुकेश अंबानी पहुंचे थे. इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म के कुछ सेलेब्स आए थे, जिनका स्वागत आमिर ने दिल खोलकर किया. आयरा, जल्द ही उदयपुर में नूपुर संग सात फेरे लेने वाली हैं. 6 जनवरी से 8 जनवरी तक के लिए ताज अरावली रिजॉर्ट एंड स्पा बुक किया गया है, जिसमें खान परिवार और शिखरे परिवार ठहरने वाला है.

रिसेप्शन में पहुंचेंगे सलमान-शाहरुख, अन्य बॉलीवुड सेलेब्स
उदयपुर में तीन दिन का फंक्शन रखा गया है. परिवार के सभी लोग इसमें मौजूद रहेंगे. इसके बाद 13 जनवरी को बीकेसी जियो सेंटर में ग्रैंड रिसेप्शन पार्टी होगी, जिसमें बॉलीवुड सेलेब्स और कुछ पॉलिटीशियन्स पहुंचने वाले हैं. उन्हें स्पेशल इनवाइट भेजा जा चुका है. आयरा और नूपुर की शादी का रिसेप्शन जो लोग अटेंड करने वाले हैं, उनमें हैं सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, करण जौहर, अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, राजकुमार हिरानी, आशुतोष गोवारिकर, जूही चावला, राकेश ओमप्रकाश मेहरा समेत कई सेलेब्स आने वाले हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।