Ira Khan के ब्वॉयफ्रेंड ने सालों पहले कराया था न्यूड फोटोशूट, Ranveer Singh से भी ज्यादा बोल्ड थे नुपुर शिखरे के पोज - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ira Khan के ब्वॉयफ्रेंड ने सालों पहले कराया था न्यूड फोटोशूट, Ranveer Singh से भी ज्यादा बोल्ड थे नुपुर शिखरे के पोज

ईरा खान के ब्वॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे इन दिनों आमिर खान की बेटी को शादी के लिए प्रपोज करने

बॉलीलुड एक्टर
रणवीर सिंह अपनी एनर्जी और अपने एक से बढ़कर एक ड्रेंसिग सेंस को लेकर चर्चा में
बने रहते है। रणवीर सिंह ने अपने अब तक के करियर में कई ऐसी बेहतरीन फिल्में दी
है, जिसके लिए उनकी तारीफ भी होती रहती है। कुछ समय पहले रणवीर सिंह अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर काफी चर्चा में आए
थे। इस फोटोशूट के काऱण रणवीर सिंह को काफी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा था। रणवीर
सिंह के बाद अब ईरा खान के ब्वॉयफ्रेंड नुपूर शिखरे का न्यूड फोटोशूट भी काफी वायरल
हो रहा है।

1663994333 latest (1)

बॉलीवुड के
मिस्टर परफेक्शनिस्ट यानि आमिर खान की बेटी इरा खान इन दिनों लाइमलाइट में बनी हुई
है। हाल ही में इरा के ब्वॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे ने उन्हें सबके सामने किस करके
शादी के लिए प्रपोज किया। नुपुर ने घुटनों पर बैठकर इरा को रिंग पहनाकर जिस फिल्मी
स्टाइल में इरा को प्रपोज किया है, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा
है। नुपुर और इरा साल
2020 से एक दूसरे को
डेट कर रहे है और जिस तरह अब नुपुर ने इरा को प्रपोज किया है, उसकी हर तरफ तारीफ
हो रही है। इस प्रपोजल के काऱण नुपुर का नाम तो चर्चा में आ ही गया है, लेकिन इसके
अलावा अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर भी नुपुर
का नाम सुर्खियों में बना हुआ है।

नुपुर शिखरे एक सेलिब्रिटी
फिटनेस ट्रेनर हैं। हाल ही में आमिर खान की बेटी को शादी के लिए प्रपोज करने के
अलावा नुपुर का नाम न्यूड फोटोशूट को लेकर भी चर्चा मे बना हुआ है। दरअसल
, नुपुर शिखरे ने तीन साल पहले अपना एक न्यूड
फोटोशूट कराया था। उस वक्त तो भले ही इस फोटोशूट ने लोगों का ध्यान अपनी ओर न खींचा हो, लेकिन आमिर की
बेटी के साथ रिश्ता जुड़ने के बाद इस फोटोशूट को लेकर कई सारी बातें हो रही है। इन
तस्वीरों को देखने के बाद तो कुछ लोग इसकी तुलना रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट से
करने लगे है।

1663994516 untitled

साल 2019 में नुपुर शिखरे का न्यूड फोटोशूट इन दिनों
काफी लाइमलाइट में बना हुआ है। इन तस्वीरों में नुपुर ने बड़े ही बोल्ड अंदाज में कैमरे
के सामने फुली न्यूड होकर पोज दिए थे। ये तस्वीरें तो रणवीर के न्यूड फोटोशूट से
भी ज्यादा हॉट और बोल्ड लग रही है। जाहिर सी बात है कि रणवीर को तो अपने न्यूड फोटोशूट के लिए काफी
दिक्कतों को झेलना पड़ा था। अब नुपुर की इन तस्वीरों के सामने आने के बाद लोग किस
तरह से रिएक्ट करते है, ये तो देखने वाली बात होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।