आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने इस बोल्ड फोटोशूट से सोशल मीडिया पर मचाया तहलका,देखें तस्वीरें - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आमिर खान की बेटी इरा खान ने अपने इस बोल्ड फोटोशूट से सोशल मीडिया पर मचाया तहलका,देखें तस्वीरें

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान भी बॉलीवुड के स्टार किड की लिस्ट में छाई रहती

मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान भी बॉलीवुड के स्टार किड की लिस्ट में छाई रहती हैं। वैसे लगभग सभी को उम्मीदें थी कि ईरा खान भी बाकी स्टार्स की तरह एक्टिंग में अपना डेब्यू करेंगी। लेकिन खास बात यह है कि इरा की दिलचस्पी एक्टिंग से ज्यादा डायरेक्शन में है।
1576564215 61076682 343967206260638 3033613384040970838 n
 इतना ही नहीं इरा एक प्ले भी डायरेक्ट कर रही ही हैं। वैसे तो इरा लाइमलाइट से दूरी बनाए रहती हैं,लेकिन वह आए दिन अपने एक से बढ़कर एक बोल्ड फोटोशूट की वजह से सुर्खियों में बनी रहती हैं। 
1576564046 ira
हाल ही में इरा खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ बेहद बोल्ड तस्वीरें शेयर की है। जिसमें उनका बोल्ड और ग्लैमरस लुक नजर आ रहा है।
1576564058 iraa
इस दौरान इरा ने ब्लू कलर का बैकलेस हाई स्लिट गाउन पहना हुआ है। यह तस्वीरें इरा की फोटोशूट की है। तस्वीरें शेयर करते हुए इरा ने लिखा है ‘what a view’। बता दें जहां पर इरा ने अपना फोटोशूट करवाया है वहां का बैकग्राउंड एक खूबसूरत सी पहाड़ी वाला है जहां पर बादलों से भरा हुआ आसमान नजर आ रहा है। 

अपने इस नए फोटोशूट में इरा खान काफी ज्यादा बिंदाज अंदाज में दिखाई दे रही हैं। उसी के साथ इरा खान ने अपने फैंस के लिए कुछ फोटोज को भी शेयर किया है। फोटोज में इरा काफी ज्यादा बेबाक अंदाज में नजर आ रही है। 
1576564073 ira (2)
हमेशा सिंपल लुक्स में दिखाई देने वाली इरा खान इस फोटोशूट में काफी सेक्सी नजर आ रही है। इतना ही नहीं इन फोटोज में फैंस को उनका ऐसा स्टाइल और अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। 
1576564119 74422162 598136864258043 8412835322776748425 n
इरा खान ने थिएटर प्रोडक्शन “Euripides’ Medea” से अपना डायरेक्टरल डेब्यू किया है। इसको लेकर इरा खान काफी एक्साइटिड हैं। इस प्ले में क्रिकेटर युवराज सिंह की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस हेजल कीच भी नजर आएंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।