इरा खान ने सोशल मीडिया पर सोना मोहपात्रा को बुलाया 'आंटी', सिंगर ने कुछ यूं दिया शानदार रिप्लाई - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इरा खान ने सोशल मीडिया पर सोना मोहपात्रा को बुलाया ‘आंटी’, सिंगर ने कुछ यूं दिया शानदार रिप्लाई

बॉलीवुड अभिनेता और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की लाड़ली बेटी इरा खान ने भले ही बॉलीवुड में डेब्यू

बॉलीवुड अभिनेता और मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की लाड़ली बेटी इरा खान ने भले ही बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया हो पर सोशल मीडिया पर वो दिन सुर्ख़ियों में रहती है। हाल ही में इरा खान का एक पोस्ट खूब वायरल हो रहा है जिसमे उन्होंने सोना मोहपात्रा को भी टैग किया है। 
1577099769 74421907 170788520656967 2876258626039471406 n
आये दिन अपनी तस्वीरों और वीडियो को लेकर चर्चा में रहने वाली इरा खान ने हाल ही में एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की और इस पोस्ट में उन्होंने सोना मोहपात्रा को आंटी कहकर बुलाया है। सोना ने भी इस पोस्ट पर कमेंट किया है। 
1577099776 79138187 2417108765269277 8762337762186763458 n
 दरअसल, इरा खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा , ‘ मैं अपने अंदर की सोना मोहपात्रा को जगा रही हूं, अपने प्ले को पहली बार कहीं लेकर जा रही हूं। सोना आंटी,  एक परफ़ॉर्मर के तौर पर आपके जैसी ऊर्जा और प्रतिभा को साकार कर रही हूं। ‘

सोना मोहपात्रा भी इस पोस्ट पर कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पायी और उन्होंने इरा खान को जवाब हुए रिप्लाई किया “आपने मुझे कभी आंटी नहीं कहा, इसलिए अब परेशान मत होइए…” इस रिप्लाई के बाद दोनों में बातचीत और आगे बढ़ी। 
1577099785 ezgif.com webp to jpg (5)
सोना मोहपात्रा के रिप्लाई के बाद इरा खान ने लिखा , ‘मैं हमेशा ही आपको आंटी कहती हूं, मुझे खुशी है कि आपने ध्यान नहीं दिया।” सोना ने मजाकिया और प्यार भरे अंदाज में एक बार फिर रिप्लाई करते हुए लिखा , ‘अगर आप जिद्द करो तो,मासी मेरी पहली देसी पसंद होगी। ‘
1577099790 ezgif.com resize
इन दोनों की बातचीत सोशल मैदा पर काफी वायरल हो रही है और फैंस भी कमेंट करके अपनी-अपनी प्रतिक्रया व्यक्त कर रहे है। बता दें  इरा खान एक्टिंग की बजाये  डायरेक्शन में अपना करियर बनाना चाहती हैं और हाल ही में उन्होंने एक प्ले ‘यूरिपाइड्स मेडिया’ डायरेक्ट किया है।  इस प्ले का टाइटल ‘यूरिपाइड्स मेडिया’ है और इरा को इसके लिए खूब सराहना भी मिली है।
1577099817 74611885 174592723654498 3868463146978024087 n

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।