बॉलीवुड सुपरस्टार
आमिर खान की बेटी इरा खान वैसे तो लाइमलाइट से दूर रहती हैं। हालांकि उसके बावजूद
इरा आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती है। इरा सोशल मीडिया पर
काफी एक्टिव रहती है और अपनी एक से बढ़कर एक फोटो और वीडियो फैंस के साथ साझा करती
है।
अपने सोशल मीडिया
अकाउंट पर इरा अक्सर अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग अपनी रोमांटिक फोटो अपने
चाहने वालों के साथ साझा करती रहती हैं। इस बार इरा ने अपनी दादी और बॉयफ्रेंड
नुपुर के साथ फोटो शेयर की है जिनके सामने आने के बाद लोगों ने उनकी शादी पर सवाल
पूछने शुरु कर दिए हैं।
इरा खान ने अपने
इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरे शेयर की है जिनमें वो, नुपुर और उनकी दादी दिखाई दे
रहे हैं। तीनों मुस्कुराते हुए कैमरे में पोज देते नजर आ रहे हैं। बता दें कि
नुपुर और इरा एक दूसरे को पिछले दो साल से डेट कर रहे हैं। दोनों सोशल मीडिया पर
एक दूसरे पर जमकर प्यार लुटाते है और नुपुर हमेशा ही इरा के साथ नजर दिखाई देते है
इरा की फैमली के साथ भी नुपुर एक प्यारा सा बॉन्ड शेयर करते हैं।
ऐसे में इस बार इरा
अपने साथ नुपुर को भी अपनी दादी जीनत हुसैन से मिलवाने ले गए थी। फोटो को शेयर
करते हुए आमिर की लाडली ने कैप्शन में लिखा, ‘रैंडम फोटो
बॉम्ब्स‘। तस्वीर में जिस तरह तीनों खुश दिखाई दे रहे है उससे एक
बात तो साफ है कि इरा और नुपुर के रिश्ते से खान परिवार में किसी को भी कोई
परेशानी नहीं है।
वहीं इरा की इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे है और पोस्ट पर कॉमेंट
के जरिए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है। एक यूजर ने लिखा, ‘कितनी हैप्पी पिक्चर है।‘ वहीं, एक और फैन ने
पूछा, ‘क्या तुम दोनों शादी करने जा रहे हो?’ ऐसे ही बाकि यूजर्स भी इरा और नुपुर को साथ
दादी से मिलने जाने को उनकी शादी से जोड़ रहे है।
बता दें कि इरा खान और उनके भाई जुनैद दोनों आमिर खान और उनकी पहली वाइफ रीना
के बच्चें है। रीना के बाद आमिर खान ने किरव राव से शादी की थी और उन दोनों का एक
बेटा आजाद है। मगर अब आमिर और किरण का भी तलाक हो चुका है लेकिन इसके बावजूद दोनों
एक साथ मिलकर अपने बेटे की परवरिश कर रहे हैं। तलाक के बाद भी आमिर और किरण कई
मौके पर साथ नजर आते हैं।