आमिर खान की बेटी Ira Khan को आई दादी की याद, BF नुपुर शिखरे को साथ देख फैंस पूछ रहे ये सवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आमिर खान की बेटी Ira Khan को आई दादी की याद, BF नुपुर शिखरे को साथ देख फैंस पूछ रहे ये सवाल

आमिर खान की बेटी आइरा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो हाल ही में दादी जीनत

बॉलीवुड सुपरस्टार
आमिर खान की बेटी इरा खान वैसे तो लाइमलाइट से दूर रहती हैं। हालांकि उसके बावजूद
इरा आए दिन किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में छाई रहती है। इरा सोशल मीडिया पर
काफी एक्टिव रहती है और अपनी एक से बढ़कर एक फोटो और वीडियो फैंस के साथ साझा करती
है।

1658231759 279186517 530044985236752 7408311465423754541 n

अपने सोशल मीडिया
अकाउंट पर इरा अक्सर अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे संग अपनी रोमांटिक फोटो अपने
चाहने वालों के साथ साझा करती रहती हैं। इस बार इरा ने अपनी दादी और बॉयफ्रेंड
नुपुर के साथ फोटो शेयर की है जिनके सामने आने के बाद लोगों ने उनकी शादी पर सवाल
पूछने शुरु कर दिए हैं।

1658231783 284517545 2148161322016614 5616647602919737472 n

इरा खान ने अपने
इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरे शेयर की है जिनमें वो, नुपुर और उनकी दादी दिखाई दे
रहे हैं। तीनों मुस्कुराते हुए कैमरे में पोज देते नजर आ रहे हैं। बता दें कि
नुपुर और इरा एक दूसरे को पिछले दो साल से डेट कर रहे हैं। दोनों सोशल मीडिया पर
एक दूसरे पर जमकर प्यार लुटाते है और नुपुर हमेशा ही इरा के साथ नजर दिखाई देते है
इरा की फैमली के साथ भी नुपुर एक प्यारा सा बॉन्ड शेयर करते हैं।

ऐसे में इस बार इरा
अपने साथ नुपुर को भी अपनी दादी जीनत हुसैन से मिलवाने ले गए थी। फोटो को शेयर
करते हुए आमिर की लाडली ने कैप्शन में लिखा,
रैंडम फोटो
बॉम्ब्स
। तस्वीर में जिस तरह तीनों खुश दिखाई दे रहे है उससे एक
बात तो साफ है कि इरा और नुपुर के रिश्ते से खान परिवार में किसी को भी कोई
परेशानी नहीं है।

1658232202 294075305 501572581770512 4709866296428750920 n

वहीं इरा की इस पोस्ट पर उनके फैंस खूब प्यार लुटा रहे है और पोस्ट पर कॉमेंट
के जरिए अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है। एक यूजर ने लिखा,
कितनी हैप्पी पिक्चर है। वहीं, एक और फैन ने
पूछा
, ‘क्या तुम दोनों शादी करने जा रहे हो?’ ऐसे ही बाकि यूजर्स भी इरा और नुपुर को साथ
दादी से मिलने जाने को उनकी शादी से जोड़ रहे है।

1658231950 screenshot 7

1658231957 screenshot 6

1658231989 screenshot 41658231963 screenshot 5

1658231968 screenshot 3

1658231973 screenshot 1

बता दें कि इरा खान और उनके भाई जुनैद दोनों आमिर खान और उनकी पहली वाइफ रीना
के बच्चें है। रीना के बाद आमिर खान ने किरव राव से शादी की थी और उन दोनों का एक
बेटा आजाद है। मगर अब आमिर और किरण का भी तलाक हो चुका है लेकिन इसके बावजूद दोनों
एक साथ मिलकर अपने बेटे की परवरिश कर रहे हैं। तलाक के बाद भी आमिर और किरण कई
मौके पर साथ नजर आते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।