Ira Khan ने Nupur Shikhare से की सगाई, आमिर के साथ ट्विनिंग करती दिखीं रूमर्ड GF फातिमा सना शेख - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ira Khan ने Nupur Shikhare से की सगाई, आमिर के साथ ट्विनिंग करती दिखीं रूमर्ड GF फातिमा सना शेख

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान ने आधिकारिक तौर पर अपने परिवार और रिश्तेदारों की मौजूदगी

बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की बेटी इरा खान ने फाइनली अपने लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड नुपुर शिखरे के साथ सगाई कर ली है। इरा और नुपुर की सगाई की तस्वीरें और
वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इरा और नुपुर की सगाई में उनके
परिवार के करीबी रिश्तेदारों शामिल हुए थे। इनके अलावा कई बी-टाउन सेलेब्स भी
शिरकत करने पहुंचे थे।

Aamir Khan's Niece Slams 'Hate Campaign' Against Laal Singh Chaddha;  Daughter Ira Khan Posts Video

इरा और नुपुर शिखरे पिछले काफी वक्त से एक दूसरे को डेट कर रहे है और कपल की
रोमांटिक तस्वीरें आए दिन इंटरनेट पर वायरल भी होती रहती है। वहीं कपल ने अपने
रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ा दिया है। इरा की सगाई में उनके कजिन और एक्टर इमरान खान
,
आमिर खान, किरण राव, फातिमा सना शेख,
मंसूर खान आदि शामिल हुए थे।

Ira Khan and Nupur Shikhare get engaged in front of family and friends

अपने इस खास दिन पर आमिर की लाडली ने सुर्ख लाल रंग का ऑफ शोल्डर गाउन
पहनासुर्ख लाल रंग का ऑफ शोल्डर गाउन पहना था जिसमें वो काफी ग्लैमरस लग रही थी।
वहीं नुपुर ब्लैक टस्कीडो में काफी हैडसम लग रहे थे। वहीं अपनी बेटी की सगाई के
मौके पर आमिर खान ऑल व्हाइट लुक में नजर आए। उन्होंने जरीदार व्हाइट कुर्ता पहना
था। जिसमें वो ग्रे लुक में नजर आए।

इरा और नुपुर की इस इंटीमेट सगाई सेरेमनी में आमिर खान की रूमर्ड गर्लफ्रेंड
और इरा की खास दोस्त एक्ट्रेस फातिमा सना शेख भी पहुंची थी। फातिमा भी ऑल व्हाइट
आउटफिट में काफी स्टाइलिश लग रही थीं। आमिर और फातिमा के आउटफिट्स के कलर मैचिंग
थे जिसकी वजह से लोग एक बार फिर उनकी डेटिंग की खबरों को हवा मिल गया है।

1668838458 0329ab6e f3f7 4325 ad1a 077616827619

1668838466 4a60b0c2 e57f 44d0 9d96 eab6b993735e

बता दें कि नुपुर शिखरे कई स्टारकिड के जिम ट्रेनर रहे हैं और वह आमिर खान को
भी ट्रेन कर चुके हैं। नुपुर और इरा की लव स्टोरी साल
2020 में शुरू हुई थी। लॉकडाउन के दिनों में दोनों नजदीक आए।
दोनों ने वेलेंटाइन वीक में अपने रिश्ता के ऐलान सोशल मीडिया के जरिए किया था।
इसके बाद सितंबर
2022 में नुपुर ने
अपने एक कॉम्पिटिशन के बाद आयरा को प्रपोज किया था
, जिसकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुए
थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।