क्रिकेट के त्यौहार यानि आईपीएल-2023 की शुरुआत हो चुकी है। आईपीएल को लेकर क्रिकेट लवर्स के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। आम जनता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स में भी आईपीएल को लेकर दीवानगी देखने को मिलती है। आईपीएल में सभी टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। बीते दिन कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मैच खेला गया जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत लिया।
इस मैच में कोलकाता के खिलाड़ी रिंकू सिंह की धूम रही। केकेआर की जीत के लिए छह गेंदों पर 28 रन चाहिए थे। रिंकू सिंह ने पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर मैच अपने नाम कर लिया। केकेआर की जीत के बाद टीम के मालिक शाहरुख खान भी काफी खुश हुए थे और रिंकू के लिए किंग खान ने खास ट्वीट भी किया था।
शाहरुख खान ही नहीं बल्कि एक्टर रणवीर सिंह ने भी कोलकाता की जीत को लेकर ट्वीट किया है। रणवीर का ट्वीट इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का टॉपिक बन गया है, अपने इस ट्वीट में एक्टर ने क्रिकेटर रिंकू सिंह की दिल खोलकर तारीफ की है और साथ ही वो रिकूं के नाम की माला जपते दिख रहे हैं।
रिंकू की बैटिंग देखकर रणवीर सिंह हैरान रह गए हैं और उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट को अपडेट करते हुए एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने रिंकू सिंह की तारीफ की है। रणवीर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘रिंकू. रिंकू. रिंकू. रिंकू. ये क्या था?।’ बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर के इस ट्वीट का जवाब देत हुए क्रिकेटर रिंकू ने लिखा- ‘बस भगवान का चमत्कार था रणवीर भाई।’
रणवीर सिंह को एक्टिंग के अलावा खेलों में भी काफी इंटरेस्ट रहता है। रणवीर बहुत बड़े फुटबॉलर लवर है लेकिन उन्हें क्रिकेट देखना और खेलना भी बहुत पसंद है। रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट लीड रोल में दिखेंगी।