KKR प्लेयर Rinku Singh के मुरीद हुए Ranveer Singh, ट्वीटर पर जपते दिखे क्रिकेटर के नाम की माला - Punjab Kesari
Girl in a jacket

KKR प्लेयर Rinku Singh के मुरीद हुए Ranveer Singh, ट्वीटर पर जपते दिखे क्रिकेटर के नाम की माला

बॉलीवुड स्टार रणवीर सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स के रिंकू सिंह की बैटिंग को देखने के बाद एक

क्रिकेट के त्यौहार यानि आईपीएल-2023 की शुरुआत हो चुकी है। आईपीएल को लेकर क्रिकेट लवर्स के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। आम जनता ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स में भी आईपीएल को लेकर दीवानगी देखने को मिलती है। आईपीएल में सभी टीमें एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। बीते दिन कोलकाता नाइट राइडर्स और गुजरात टाइटन्स के बीच मैच खेला गया जिसे कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीत लिया। 
1681125368 rinku singh 1681048453195 1681048453360 1681048453360
इस मैच में कोलकाता के खिलाड़ी रिंकू सिंह की धूम रही। केकेआर की जीत के लिए छह गेंदों पर 28 रन चाहिए थे। रिंकू सिंह ने पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर मैच अपने नाम कर लिया। केकेआर की जीत के बाद टीम के मालिक शाहरुख खान भी काफी खुश हुए थे और रिंकू के लिए किंग खान ने खास ट्वीट भी किया था। 
1681125437 ranveer 1
शाहरुख खान ही नहीं बल्कि एक्टर रणवीर सिंह ने भी कोलकाता की जीत को लेकर ट्वीट किया है। रणवीर का ट्वीट इंटरनेट पर लोगों के बीच चर्चा का टॉपिक बन गया है, अपने इस ट्वीट में एक्टर ने क्रिकेटर रिंकू सिंह की दिल खोलकर तारीफ की है और साथ ही वो रिकूं के नाम की माला जपते दिख रहे हैं।
1681125390 screenshot 2
रिंकू की बैटिंग देखकर रणवीर सिंह हैरान रह गए हैं और उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट को अपडेट करते हुए एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने रिंकू सिंह की तारीफ की है। रणवीर ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘रिंकू. रिंकू. रिंकू. रिंकू. ये क्या था?।’ बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर के इस ट्वीट का जवाब देत हुए क्रिकेटर रिंकू ने लिखा- ‘बस भगवान का चमत्कार था रणवीर भाई।’
1681125399 2584154 rinku singh srk
रणवीर सिंह को एक्टिंग के अलावा खेलों में भी काफी इंटरेस्ट रहता है। रणवीर बहुत बड़े फुटबॉलर लवर है लेकिन उन्हें क्रिकेट देखना और खेलना भी बहुत पसंद है। रणवीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो जल्द ही करण जौहर के डायरेक्शन में बनी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ आलिया भट्ट लीड रोल में दिखेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।