Swara Bhasker के ग्रैंड रिसेप्शन का इनविटेशन कार्ड आया सामने, इन मेहमानों की होगी एंट्री! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Swara Bhasker के ग्रैंड रिसेप्शन का इनविटेशन कार्ड आया सामने, इन मेहमानों की होगी एंट्री!

बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कही जाने वाली स्वरा भास्कर इन दिनों अपने शादी को लेकर लगागतार सुर्ख़ियों में

बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कही जाने वाली स्वरा भास्कर इन दिनों अपने शादी को लेकर लगागतार सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं। दरअसल एक्ट्रेस की लगातार वेडिंग की फोटोज वायरल हो रही हैं। प्री-वेडिंग से लेकर अब शादी की सारी रश्मों की तस्वीरें अब धीरे-धीरे सामने आ रही हैं। संगीत,मेहंदी और हल्दी के बाद अब शादी की एक और रश्म को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा हैं। 
1678961914 335560601 243224134725417 1101459088927120152 n
दरअसल स्वरा के लिए आज यानी 16 मार्च का दिन और भी खास है। ऐसा हम इसलिए कह रहे है क्यों की स्वरा और फहाद आज दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन देने वाले हैं। स्वरा भास्कर के पिता उदय भास्कर ने सोशल मी़डिया पर वेडिंग रिसेप्शन का एक इनविटेशन पोस्ट किया है जिसमें दिन, जगह और समय का भी जिक्र किया गया है। जहां रिसेप्शन का वेन्यू सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे। 
1678961898 335665905 171475308612875 5800227949651147756 n
बता दे की दिल्ली के एयरफोर्स ऑडिटोरियम में ये वेडिंग रिसेप्शन होगा जिसमें परिवार के अलावा, खास दोस्त और कुछ बॉलीवुड हस्तियां भी शिरकत करने वाली हैं। फहाद राजनीति से ताल्लुक रखते हैं, तो उम्मीद की जा रही है कि इस वेडिंग रिसेप्शन में राजनीतिक से ताल्लुक रखने वाले भी बतौर मेहमान भी यहां पहुंच सकते हैं। 
1678961841 0e710f64eb1af5f36d6412df964e4e7b1678944093536431 original
दरअसल दोनों ही कपल की लव स्टोरी की शुरुआत साल 2019 में प्रोटेस्ट के दौरान हुई थी। जहां पहले तो दोनों के बीच दोस्ती थी। फिर समय के साथ कब ये दोस्ती प्यार में बदल गयी किसी को पता ही नहीं चला। 
1678961856 335737625 3438715839743714 5984737711187805394 n
फिर लम्बे समय तक एक दूसरे को डेट करने के बाद  6 जनवरी को एक्ट्रेस ने फहाद संग रजिस्टर मैरिज की जिसके बाद खुद स्वरा भास्कर ने फोटोज पोस्ट कर इस बात की जानकारी दी की दोनों शादी करने की प्लान कर रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।