इंटरनेट पर वायरल हुआ अक्षय कुमार का कश्मीरी हमशक्ल, यूजर्स ने किये फनी कमैंट्स - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इंटरनेट पर वायरल हुआ अक्षय कुमार का कश्मीरी हमशक्ल, यूजर्स ने किये फनी कमैंट्स

अब एक और वजह सामने आयी है जिसकी वजह से अक्षय चर्चाओं में है। दरअसल सोशल मीडिया पर

अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों मिशन मंगल की सफलता को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है और अब एक और वजह सामने आयी है जिसकी वजह से अक्षय चर्चाओं में है।  दरअसल सोशल मीडिया पर एक कश्मीरी आदमी की तस्वीर वायरल हो रही है जो देखने में अक्षय कुमार के हमशक्ल लगते है। 
1567083397 1111
इस कश्मीरी आदमी का नाम माजिद मीर है और इनकी तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई है। हाल ही में शेयर की हुई इस तस्वीर में माजिद मीर ने एक क्रिकेट हैट पहने नजर आ रहे है जैसी मशहूर क्रिकटर सुनील गावस्कर अपने जमाने में पहना करते थे। 
1567083424 999
जानकारी के मुताबिक माजिद मीर सुनील गावस्कर के फैन है और वो गोल हैट इसलिए पहनते है क्योंकि लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ऐसी हैट पहना करते थे। इंटरनेट पर माजिद की तस्वीर वायरल होते ही यूजर्स ने इन्हे अक्षय कुमार का हमशक्ल कहना शुरू कर दिया है। 
1567083489 kj
1567083437 2
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है अगर अक्षय माजिद को देखेंगे तो शायद उन्हें अपने बुढ़ापे की झलक दिखेगी। वही वर्क फ्रंट की बात की जाए तो अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट चल रहे है। 
1567083443 22
1567083458 111
हाल ही में रिलीज़ हुई अक्षय की फिल्म मिशन मंगल ने 168.48 करोड़ से ऊपर का बिसनेस किया है और इस साल रिलीज़ हुई केसरी ने भी 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी। 
1567083462 88
फिल्म मिशन मंगल की बात की जाए तो , फिल्म में मंगल ग्रह की सतह की जांच करने के लिए मानव रहित रोबोट अंतरिक्ष यान भेजने के लिए भारत द्वारा शुरू किए गए साहसी मिशन का श्रेय दिया गया है । इस मिशन को मंगलयान मिशन (मार्स ऑरिबिटर मिशन) कहा जाता है, इसरो के महिला वैज्ञानिकों द्वारा बड़े पैमाने पर मिशन का नेतृत्व किया गया था
1567083514 hg
अक्षय कुमार जल्द ही कॉमेडी फिल्म गुड न्यूज़ में नजर आने वाले है।  इस फिल्म में अक्षय के साथ करीना कपूर , दिलजीत दोसांझ, किआरा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में है। साथ ही अक्षय कुमार रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग कर रहे है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।