अभिनेता अक्षय कुमार इन दिनों मिशन मंगल की सफलता को लेकर सुर्खियां बटोर रहे है और अब एक और वजह सामने आयी है जिसकी वजह से अक्षय चर्चाओं में है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक कश्मीरी आदमी की तस्वीर वायरल हो रही है जो देखने में अक्षय कुमार के हमशक्ल लगते है।
इस कश्मीरी आदमी का नाम माजिद मीर है और इनकी तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई है। हाल ही में शेयर की हुई इस तस्वीर में माजिद मीर ने एक क्रिकेट हैट पहने नजर आ रहे है जैसी मशहूर क्रिकटर सुनील गावस्कर अपने जमाने में पहना करते थे।
जानकारी के मुताबिक माजिद मीर सुनील गावस्कर के फैन है और वो गोल हैट इसलिए पहनते है क्योंकि लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ऐसी हैट पहना करते थे। इंटरनेट पर माजिद की तस्वीर वायरल होते ही यूजर्स ने इन्हे अक्षय कुमार का हमशक्ल कहना शुरू कर दिया है।
सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है अगर अक्षय माजिद को देखेंगे तो शायद उन्हें अपने बुढ़ापे की झलक दिखेगी। वही वर्क फ्रंट की बात की जाए तो अक्षय कुमार बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट चल रहे है।
हाल ही में रिलीज़ हुई अक्षय की फिल्म मिशन मंगल ने 168.48 करोड़ से ऊपर का बिसनेस किया है और इस साल रिलीज़ हुई केसरी ने भी 100 करोड़ से अधिक की कमाई की थी।
फिल्म मिशन मंगल की बात की जाए तो , फिल्म में मंगल ग्रह की सतह की जांच करने के लिए मानव रहित रोबोट अंतरिक्ष यान भेजने के लिए भारत द्वारा शुरू किए गए साहसी मिशन का श्रेय दिया गया है । इस मिशन को मंगलयान मिशन (मार्स ऑरिबिटर मिशन) कहा जाता है, इसरो के महिला वैज्ञानिकों द्वारा बड़े पैमाने पर मिशन का नेतृत्व किया गया था
अक्षय कुमार जल्द ही कॉमेडी फिल्म गुड न्यूज़ में नजर आने वाले है। इस फिल्म में अक्षय के साथ करीना कपूर , दिलजीत दोसांझ, किआरा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में है। साथ ही अक्षय कुमार रोहित शेट्टी की फिल्म सूर्यवंशी की शूटिंग कर रहे है।