'दिलबर-दिलबर' के अरेबिक वर्जन पर Nora Fatehi ने किया है जबरदस्त डांस, देखें वीडियो - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘दिलबर-दिलबर’ के अरेबिक वर्जन पर Nora Fatehi ने किया है जबरदस्त डांस, देखें वीडियो

बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री Nora Fatehi जो बाहुबली फिल्म और बिग बॉस से सुर्खियां बटोरी थीं। इस साल

बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री Nora Fatehi जो बाहुबली फिल्म और बिग बॉस से सुर्खियां बटोरी थीं। इस साल फिल्म सत्यमेव जयते में नोरा फतेही ने सॉन्ग दिलबर पर डांय किया था उसके बाद उनके डांस से तहलका मच गया था। बता दें कि नोरा फतेही के शानदार डांस की वजह से ही दिलबर सॉन्ग को बहुत अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।

251656 dilbar1

Nora Fatehi ने गाया है दिलबर का अरेबिक वर्जन

321046 dilbar arebic

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Nora Fatehi ने अपने इस दिलबर सॉन्ग को अरेबिक वर्जन लेकर आई हैं। नोरा फतेही ने इस बार न सिर्फ डांसिंग में हाथ आजमाए हैं बल्कि उन्होंने दिलबर सॉन्ग को गाया भी है। दिलबर का अरेबिक वर्जन यूट्यूब पर नंबर टू पर ट्रेंड कर रहा है।

यूट्यूब पर छा गया है यह सॉन्ग

dilbar arabic song

बता दें कि फनेयर के साथ मिलकर Nora Fatehi ने ये सॉन्ग तैयार किया है। नोरा फतेही और फनेयर ने दिलबर के अरेबिक वर्जन को गाया है। दिलबर सॉन्ग को मोहसिन तिजाफ ने कंपोज किया है और इसके लिरिक्स खलीफा मनानी और अशरफ आरब ने लिखे हैं जबकि इस गाने का म्यूजिक तिजाफ मोहसिन और सैमा जेनांती ने तैयार किया है।

https://www.instagram.com/p/Bqt4XO1FANM/?utm_source=ig_embed

इस वीडियो को नोरा फतेही ने प्रोड्यूस किया है। मोरक्कन ग्रुप के साथ इस वीडियो में नोरा फतेही ने जबरदस्त जुगलबंदी की है और उनका डांस तो हमेशा से ही शानदार रहा है।

इन फिल्मों में काम किया है Nora Fatehi ने

Satyameva Jayate Dilbar song

Nora Fatehi के बारे में बात करें तो उन्होंने हार्डी संधू के साथ पंजाबी सॉन्ग नाह में काम कर चुकी हैं। नोरा फतेही इंडो-कैनेडियन मूल की हैं। बॉलीवुड फिल्म रोर: टाइगर्स ऑफ द सुंदरबंस से नोरा फतेही ने अपने कैरियर की शुरुआत की थी। फिल्म क्रेजी कुक्कड़ फैमिली में भी नोरा काम कर चुकी हैं। नोरा फतेही को बिग बॉस शो से पॉपुलैरिटी मिली थी। बिग बॉस 9 में नोरा वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के रूप में शो में आई थीं।

pn

लेकिन नोरा शो से तीन हफ्ते बाद ही बाहर हो गईं थीं। नोरा को तेलुगु फिल्म टेंपर, बाहुबली और किक-2 में उनका गाना बहुत पॉपुलर हुआ था जिसकी वजह से इन्हें फेम मिला था। नोरा मलयालम फिल्म डबल बैरल में भी नजर आ चुकी हैं। नोरा फतेही इंग्लिश, हिंदी, फ्रेंच और अरेबिक भाषा आती हैं।

Prabhas Nora Fatehi Baahubali

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 − one =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।