बॉलीवुड फिल्मों के कुछ ख़ास और मशहूर सीन जिनकी असलियत जानकार हैरान रह जायेंगे आप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बॉलीवुड फिल्मों के कुछ ख़ास और मशहूर सीन जिनकी असलियत जानकार हैरान रह जायेंगे आप

NULL

बॉलीवुड फ़िल्में तो आपने खूब देखी होंगी पर फिल्मों में कुछ सीन ऐसे होते है जो आपको हमेशा याद रह जाते है। आज हम कुछ ऐसे ही खास सीन्स की बात कर रहे है और उनके बारे में आपको बताने जा रहे है कुछ रोचक तथ्य और इनके पीछे की ऐसी सच्चाई जो आपको नहीं मालूम होगी। आईये नजर डालते है इन दृश्यों पर

Slumdog Millionaire1. आपने स्लमडॉग मिलियनेयर तो जरूर देखी होगी, इस फिल्म में कई यादगार सीन थे जिसमे से एक था जमाल के बचपन का जिसमे वो गंदगी से भरे गड्ढे में गिर जाता है। ये सीन देखने में आपको काफी घिनौना लग सकता है पर असलियत में ये गन्दगी से भरा नहीं था बल्कि पीनट बटर और चॉकलेट को मिलाकर बनाया गया था।

shole2. फिल्म शोले का वो दृश्य भी खूब पॉपुलर हुआ था जिसमे धर्मेंद्र हेमा मालिनी को निशानेबाजी सिखाते है। इस सीन में धर्मेंद लाइट बॉय को गलतियां करने के लिए पैसे देते थे। ताकि वो बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी को बार-बार गले लगा सकें।

Anil Kapoor3.अनिल कपूर को आज भले ही सुपरस्टार का दर्जा प्राप्त है पर शायद आप नहीं जानते होंगे की जब पहली बार अनिल कपूर मुंबई आये थे तो वो अपने परिवार के साथ राज कपूर के गैराज में रहा करते थे और बार में एक मिडिल क्लॉस एरिया में शिफ्ट हुए थे।

Aamir Khan4.आमिर खान अवार्ड फंक्शन से दूरी बना कर रखते है पर ऐसा इसलिए है क्योंकि आमिर को लगा था कि उन्हें फिल्म ‘रंगीला’ के लिए अवॉर्ड मिलना चाहिए था लेकिन ये अवार्ड फिल्म दिलवाले दुल्हनिया के लिए शाहरुख़ खान को दे दिया गया। तब से आजतक आमिर ने कोई अवार्ड फंक्शन अटेंड नहीं किया।

shole5.शोले फिल्म का मशहूर गाना ‘ये दोस्ती हम नहीं तोड़ेंगे’ आज भी लोगों को खूब पसंद आता है पर आपको बता दें देखने में शायद आपको इसकी शूटिंग साधारण लगे पर इस गाने को फिल्माने में करीब 21 दिनों का वक्त लग गया था।

Shahrukh Khan6.फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे में शाहरुख़ खान द्वारा पहनी गयी जैकेट खूब पॉपुलर हुई थी। आपको बता दें इस जैकेट को फिल्म के निर्माता उदय चोपड़ा ने कैलिफोर्निया, बेकर्सफील्ड के हार्ले डेविडसन स्टोर से 400 डॉलर में खरीदा था।

हमारी मुख्य खबरों के लिए यहां क्लिक करे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

14 + four =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।