Instant Dandruff Remedy At Home: डैंड्रफ हटाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Instant Dandruff Remedy at Home: डैंड्रफ हटाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

रूसी से छुटकारा पाने के आसान और प्रभावी तरीके

डैंड्रफ एक बहुत ही आम समस्या है। इसमें स्कैल्प की मृत कोशिकाएं जल्दी गिरने लगती हैं। यह समस्या जितनी आम है, उतनी ही परेशान करने वाली भी है। गहरे रंग के कपड़ों पर डैंड्रफ आसानी से दिखाई देता है। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप इन घरेलू उपायों को आसानी से आजमा सकते हैं। इन पांच आसान और कारगर तरीकों को अपनाकर आप बालों से डैंड्रफ को आसानी से हटा पाएंगे और बाल बेहद चमकदार और स्वस्थ दिखेंगे।

shutterstock213073566863ac0eb745c7c

डैंड्रफ यानी रूसी बहुत ही आम समस्या है। इसमें सिर की स्किन के डेड सेल्स जल्दी-जल्दी गिरने लगते हैं। ये समस्या जितनी आम है, उतनी ही परेशान करने वाली भी है।

pexels anastasia shuraeva 8751932

डार्क कलर की ड्रेस पर डैंड्रफ बहुत आसानी से नजर आने लगते हैं। इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए आप आसानी से घर पर बताए गए इन उपायों को आजमा सकते हैं।

pexels veveto 29073698

यह पांच आसान और प्रभावी तरीके अपनाने से आप बालों से डैंड्रफ को आसानी से निकाल पाएंगे और बाल काफी चमकदार और स्वस्थ नजर आएंगे।

Hair Straightening Vs Hair Smoothing Differences Side Effects And Maintenance Tips 1

एलोवेरा जेल

एलोवेरा अपनी मेडिसिनल प्रॉपर्टीज के लिए जाना जाता है। इसे सिर में लगाने से यह सिर की त्वचा को ठंडक पहुंचाता है। इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण मौजूद होते हैं। यह डैंड्रफ पैदा करने वाले फंगस को खत्म करता है और त्वचा में होने वाली जलन को भी कम करता है।

pexels bennielbester 1159334

एप्पल साइडर विनेगर

सेब का सिरका सिर की त्वचा का पीएच संतुलन बनाए रखने में मदद करता है। यह एक नेचुरल क्लींजर है, जिनसे फंगस और डैंड्रफ की समस्या होती है। यह उसके विकास को खत्म करता है। इस सिरके में मौजूद एसिडिक गुण सिर की त्वचा से डेड सेल्स और गंदगी को हटाते हैं, जिससे डैंड्रफ कम होता है।

pexels timmossholder 1049687

नींबू का रस लगाएं

डैंड्रफ को जड़ से खत्म करने के लिए नींबू बहुत ही कारगर साबित होता है। इसमें मौजूद एसिडिक ओर एंटीफंगल गुण डैंड्रफ को कंट्रोल करने में मदद करते हैं। यह सिर की त्वचा का पीएच बैलेंस करता है।

pexels cottonbro 3993451

मेथी और दही का मास्क

दही लगाने से बाल मजबूत और चमकदार बनते हैं। यह एक नेचुरल कंडीशनर है। इसमें लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो डेड सेल्स को हटाता है। मेथी में एंटी फंगल प्रॉपर्टीज होती हैं, जो डैंड्रफ को कंट्रोल करता है। मेथी का बीज बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है।

pexels ron lach 9166025

टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल

टी ट्री ऑयल डैंड्रफ हटाने के लिए बहुत ही प्रभावशाली है। इसमें एंटीफंगल और एंटीसेप्टिक गुण मौजूद होते हैं, जो उन फंगस को बढ़ने से रोकते हैं। जिनके के कारण डैंड्रफ की समस्या होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।