दानिश जेहन के अकाउंट पर लाखों फोलोवर बढने पर अकाउंट हो गया डिलीट और फिर .. - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दानिश जेहन के अकाउंट पर लाखों फोलोवर बढने पर अकाउंट हो गया डिलीट और फिर ..

दानिश जेहन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 8 लाख 70 हजार फॉलोवर थे पर उनकी मौत की खबर

एमटीवी पर आने वाले शो Ace of Space के कंटेस्टेंट और सोशल मीडिया सेलिब्रिटी दानिश जेहन की बीते 20 दिसंबर को मुंबई के पास एक कार दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी जिससे उनके फैंस के साथ बॉलीवुड और टीवी जगत के सितारों में भी शोक की लहर दौड़ गयी।

दानिश जेहन

इस दुखद खबर के बारे में पता चलते ही टीवी स्टार और शो Ace of Space के होस्ट विकास गुप्ता ने बेहद भावुक पोस्ट में दानिश को श्रद्धांजलि दी साथ इस शो में उनके साथी कन्टेस्टेंटों ने भी एक वीडियो शेयर कर दानिश को याद किया।

दानिश जेहन

आपको बता दें की दानिश जहां के बाद जैसे ही उनकी मौत की खबर वायरल हुई उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर भरी संख्या में फॉलोवर्स बढ़ने लगे। जो लोग उन्हें पहले नहीं जानते थे वो भी उनका अकाउंट सर्च करके उन्हें फॉलो करे रहे थे।

दानिश जेहन

इंस्टाग्राम ऑफिशल्स ने जब इस अकाउंट को ट्रैक किया तो उन्हें लगा कि दानिश जेहन के अकाउंट में कुछ संदिग्ध हुआ है। इंस्टाग्राम की तरफ से तुरंत दानिश जेहन के अकाउंट को बंद कर दिया गया।

दानिश जेहन

दानिश की मौत से पहले उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर करीब 8 लाख 70 हजार फॉलोवर थे पर उनकी मौत की खबर के बाद अचानक से कुछ ही घंटों में उनके फॉलोवर्स की संख्या 1. 4 मिलियन तक पहुँच गयी।

दानिश जेहन

जानकारी के अनुसार महज कुछ ही घंटों में दानिश जेहन के अकाउंट को करीब 6 लाख लोगों ने फॉलो किया। जिसके बाद दानिश जेहन का अकाउंट इंस्टाग्राम की तरफ से बैन कर दिया गया।

दानिश जेहन

दानिश जेहन का अकाउंट बंद होने से एक तरफ जहाँ उनके फैंस बेहद दुखी है वहीँ टीवी सेलिब्रिटी विकास गुप्ता ने इंस्टाग्राम से रिक्वेस्ट किया है कि वो डेनिश जेहन के अकाउंट को दोबारा एक्टिवेट कर दें।

दानिश जेहनसाथ ही विकास गुप्ता ने दानिश जेहन का एक वीडियो शेयर करते हुए फैंस से अपील की है कि वो अपने सभी पोस्ट्स में दानिश जेहन को टैग करें ताकि इंस्टाग्राम जल्द ही डेनिश के अकाउंट को एक्टिवेट करे। इस वीडियो के माधयम से उन्होंने एक बार फिर दानिश जेहन को भावुक श्रद्धांजलि बजी दी है।

देखिये विडियो :

https://www.instagram.com/p/BrsGa2WFXhk/?utm_source=ig_embed

दानिश जेहन की कार के दर्दनाक एक्सीडेंट का लाइव विडियो आया सामने, ऐसे हुई मौत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten − 8 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।