Indo Western Outfits : पार्टी आउटफिट के लिए इन बॉलीवुड Divas से लें Inspiration - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Indo western outfits : पार्टी आउटफिट के लिए इन बॉलीवुड Divas से लें Inspiration

बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह इंडो-वेस्टर्न लुक में दिखें स्टाइलिश

Indo western outfits

अगर आप इंडियन और वेस्टर्न ऑउटफिट्स पहनकर थक चुकी हैं

Karisma Kapoor in Amit Aggarwal pays tribute to the designer s inventive vision

तो आप पार्टी और फंक्शन्स में एक्ट्रेस की तरह इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स पहन सकती हैं

download 5

माधुरी दीक्षित ने इसमें फ्लोर टच श्रग के साथ प्लाजो, ब्लाउज वाली ड्रेस पहनी है.

richa chaddha

प्रिंट लॉन्ग ड्रेस के साथ ऋचा चड्ढा ने इसमें और फ्लोर टच श्रग इंडो-वेस्टर्न ड्रेस पहनी है.

download 6

स्टाइलिश इंडो-वेस्टर्न लुक प्लेन स्कर्ट, ब्लाउज और लॉन्ग श्रग स्टाइल इंडो-वेस्टर्न ऑउटफिट में अदिति राव हैदरी काफी स्टाइलिश लग रही हैं.

51679576 361914694659041 5375284757366451252 nAlia Bhatt जैसी ग्लोइंग स्किन के लिए फॉलो करे उनका ये Skin Care Routinerakul preet1

पार्टी ऑउटफिट के लिए आप रकुल प्रीत की तरह प्रिंटेड प्लाजो, प्लेन ब्लाउज और जैकेट स्टाइल ड्रेस स्टाइल कर सकती हैं.

aarti singh

एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज और जैकेट के साथ इसमें आरती सिंह ने लहंगा पहना है.

download 7

सोनल चौहान ने गोल्डन कलर में शिमरी इंडो-वेस्टर्न साड़ी पहनी है, जिसके साथ उन्होंने स्ट्रैप स्टाइल ब्लाउज कैरी किया है.

एंब्रॉयडरी वर्क ब्लाउज और लॉन्ग श्रग के साथ माधुरी दीक्षित ने इसमें प्लेन स्कर्ट पहनी है.

Indo western outfits

अनुष्का शर्मा ने इसमें स्लिट कट स्कर्ट के साथ ब्लैक ब्लाउज पहना है, जिसमें वे काफी क्लासी लग रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − 5 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।