इंडिया गॉट लेटेंट’ विवाद मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. इस मामले को लेकर महाराष्ट्र सायबर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. ये मामला समय रैना, बलराज घाई और अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया है. सूत्रों ने बताया है कि इस शो के पब्लिश हिस्से को देखने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है. ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ कंट्रोवर्सी में 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. उनके खिलाफ IT की धारा 67 और संबंधित BNS की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. शो के पहले एपिसोड से लेकर एपिसोड 6 तक जितने भी लोग इसमें शामिल थे, उन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
सायबर पुलिस ने की एपिसोड डिलीट करने की मांग
एफआईआर में जिन लोगों के नाम हैं, उन सभी को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सभी को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा. महाराष्ट्र सायबर पुलिस ने यूट्यूब को पत्र लिखकर इस शो के सभी एपिसोड डिलीट करने कहा है. बता दें कि इस मामले को लेकर ऑल इंडिया सिने वर्क एसोसिएशन ने भी सख्त कदम उठाया है. AICWA ने इंडियाज गॉट लेटेंट से जुड़े सभी लोगों के भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने पर बैन लगा दिया है. कोई भी बॉलीवुड या रीजनल फिल्म प्रोडक्शन हाउस उनके साथ काम नहीं करेगा.
NCW ने भी भेजा समन
एनसीडब्ल्यू ने भी एक प्रेस रिलीज जारी की है. इसमें कहा गया है कि एनसीडब्ल्यू ने अपमानजनक टिप्पणियों पर रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अन्य को समन भेजा है और इसकी सुनवाई 17 फरवरी को होनी है.
National Commission for Women (NCW) summons YouTuber Ranveer Allahabadia, Samay Raina, and others over derogatory remarks; hearing scheduled for February 17 pic.twitter.com/m7Y9Xmez5q
— ANI (@ANI) February 11, 2025
क्या है पूरा मामला?
बता दें कि इंडियाज गॉट लेटेंट एक कॉमेडी शो है जो यूट्यूब पर ब्रॉडकास्ट किया जाता है. इसके एक एपिसोड में यूट्यूहर रणवीर इलाहाबादिया भी पहुंचे थे. इस दौरान रणवीर ने पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ से जुड़ा एक सवाल किया था जिसे सभी लोगों ने ‘अश्लील’ करार दिया. उनके इस सवाल को लेकर अब बवाल मचा हुआ है और इसपर कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है.