India's Got Latent विवाद, साइबर सेल में 30-40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, समन भेजने की तैयारी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

India’s Got Latent विवाद, साइबर सेल में 30-40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, समन भेजने की तैयारी

महाराष्ट्र सेल ने ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ शो के 30-40 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया

इंडिया गॉट लेटेंट’ विवाद मामला थमता नजर नहीं आ रहा है. इस मामले को लेकर महाराष्ट्र सायबर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. ये मामला समय रैना, बलराज घाई और अन्य के खिलाफ दर्ज किया गया है. सूत्रों ने बताया है कि इस शो के पब्लिश हिस्से को देखने के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज की गई है. ‘इंडिया गॉट लेटेंट’ कंट्रोवर्सी में 30 लोगों के खिलाफ केस दर्ज हुआ है. उनके खिलाफ IT की धारा 67 और संबंधित BNS की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. शो के पहले एपिसोड से लेकर एपिसोड 6 तक जितने भी लोग इसमें शामिल थे, उन सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

सायबर पुलिस ने की एपिसोड डिलीट करने की मांग

एफआईआर में जिन लोगों के नाम हैं, उन सभी को नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सभी को बयान दर्ज करने के लिए बुलाया जाएगा. महाराष्ट्र सायबर पुलिस ने यूट्यूब को पत्र लिखकर इस शो के सभी एपिसोड डिलीट करने कहा है. बता दें कि इस मामले को लेकर ऑल इंडिया सिने वर्क एसोसिएशन ने भी सख्त कदम उठाया है. AICWA ने इंडियाज गॉट लेटेंट से जुड़े सभी लोगों के भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने पर बैन लगा दिया है. कोई भी बॉलीवुड या रीजनल फिल्म प्रोडक्शन हाउस उनके साथ काम नहीं करेगा.

Indias Got Latent

NCW ने भी भेजा समन

एनसीडब्ल्यू ने भी एक प्रेस रिलीज जारी की है. इसमें कहा गया है कि एनसीडब्ल्यू ने अपमानजनक टिप्पणियों पर रणवीर अल्लाहबादिया, समय रैना और अन्य को समन भेजा है और इसकी सुनवाई 17 फरवरी को होनी है.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि इंडियाज गॉट लेटेंट एक कॉमेडी शो है जो यूट्यूब पर ब्रॉडकास्ट किया जाता है. इसके एक एपिसोड में यूट्यूहर रणवीर इलाहाबादिया भी पहुंचे थे. इस दौरान रणवीर ने पेरेंट्स की इंटीमेट लाइफ से जुड़ा एक सवाल किया था जिसे सभी लोगों ने ‘अश्लील’ करार दिया. उनके इस सवाल को लेकर अब बवाल मचा हुआ है और इसपर कानूनी कार्रवाई शुरू हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

6 + eighteen =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।