पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का एक्शन: बैन हुए पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत का एक्शन: बैन हुए पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट

आतंकी हमले के बाद पाक कलाकारों के सोशल मीडिया पर प्रतिबंध

Mahira Khan

22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया। इस हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है।

487089976 17959708736911281 1673851852365508474 n

आतंकवाद को पनाह देने वाले पाकिस्तान के खिलाफ अब केवल राजनीतिक ही नहीं, डिजिटल लेवल पर भी कार्रवाई शुरू हो गई है।

WhatsApp Image 2025 05 01 at 11 54 37 AM

इस कड़ी में भारत सरकार ने पाकिस्तानी कलाकारों के इंस्टाग्राम अकाउंट्स पर बैन लगा दिया है।

487202259 17959586726911281 4993142222945978570 n

पहले भारत में पाकिस्तानी यूट्यूब चैनल्स पर रोक लगी थी, और अब सोशल मीडिया पर भी बड़ी कार्रवाई की गई है।

80117803

भारत में अब पाकिस्तान की मशहूर एक्ट्रेसेस जैसे हानिया आमिर, माहिरा खान, आयज़ा खान और इकरा अजीज के इंस्टाग्राम पोस्ट्स भारत में दिखाई नहीं देंगे।

WhatsApp Image 2025 05 01 at 11.50.03 AM

अगर कोई इनकी प्रोफाइल खोलता है, तो अकाउंट तो दिखेगा, लेकिन पोस्ट्स पर लिखा आएगा – “This content isn’t available in your region” यानी “भारत में उपलब्ध नहीं।”

Wedding Looks: इन सेलेब्स से लें Inspiration और हर फंक्शन में छा जाएं!487202259 17959586726911281 4993142222945978570 n

हानिया आमिर, जिनकी भारत में तगड़ी फैन फॉलोइंग है, उन्हें पंजाबी फिल्म ‘सरदार जी 3’ से भी रिप्लेस कर दिया गया है। पहले वो इस फिल्म की लीड थीं, लेकिन हमले के बाद भारत में काम करने पर पाबंदी लग गई।

Capture

जहां एक ओर कई पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट बैन हो गए हैं, वहीं एक नाम चौंकाता है – फवाद खान। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट अभी भी भारत में दिखाई दे रहा है।

491516884 18504665089042431 1095920265814772891 n 2

फवाद खान फिल्म ‘अबीर गुलाल’ से हिंदी सिनेमा में वापसी करने वाले थे, लेकिन अब इस फिल्म की रिलीज भारत में बैन कर दी गई है।

20250430145741 hania and mahira ban

अब सिर्फ पर्दे पर नहीं, सोशल मीडिया पर भी इन सितारों की मौजूदगी को भारत से हटाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।