पवनदीप राजन, ‘इंडियन आइडल 12’ के विजेता, अस्पताल में गंभीर हादसे के बाद सेहत में सुधार कर रहे हैं। उन्होंने एक इमोशनल वीडियो शेयर किया जिसमें वे अस्पताल के बेड पर लता मंगेशकर का गाना गाते दिखे। फैंस उनकी आवाज सुनकर भावुक हो गए और सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआएं कर रहे हैं। पवनदीप के जल्द ठीक होने की उम्मीद जताई जा रही है।
‘इंडियन आइडल 12’ के विनर और फेमस पवनदीप राजन इन दिनों अपनी सेहत को लेकर सुर्खियों में हैं। 5 मई की रात एक गंभीर सड़क हादसे का शिकार होने के बाद से वे अस्पताल में भर्ती हैं। हालांकि अब उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। इसी बीच पवनदीप ने अस्पताल से एक इमोशनल वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर उनके फैंस की आंखें नम हो गईं।
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया वीडियो
पवनदीप ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वे अस्पताल के कपड़ों में अपने बेड पर बैठे नज़र आ रहे हैं। उनके हाथ में मूवमेंट मशीन लगी हुई है और साथ में एक मेल नर्स खड़े हैं। वीडियो में पवनदीप लता मंगेशकर का मशहूर गाना “मेरा साया साथ होगा” गा रहे हैं, जो बैकग्राउंड में कराओके म्यूजिक के साथ चल रहा है। उनकी सुरीली आवाज सुनकर फैंस में एक बार फिर उम्मीद की किरण जागी है। वीडियो के साथ पवनदीप ने हाथ जोड़ने वाला और दिल वाला इमोजी कैप्शन में इस्तेमाल किया है, जिससे जाहिर होता है कि वे सभी की दुआओं और प्यार के लिए आभार व्यक्त कर रहे हैं।
फैंस ने की सलामती की दुआ
इस इमोशनल वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर पवनदीप के लिए दुआएं कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट किया, “अस्पताल का स्टाफ कितना लकी है, जो उन्हें आपकी आवाज सुनने को मिली।” वहीं दूसरे ने लिखा, “आपने रुला दिया, रॉकस्टार। शब्द नहीं बचे मेरे पास।” कई फैंस ने कहा कि उन्हें सुकून मिला यह देखकर कि पवनदीप फिर से गा पा रहे हैं और धीरे-धीरे ठीक हो रहे हैं।
स्वास्थ्य में सुधार
जानकारी के मुताबिक, पवनदीप तीन दिन पहले आईसीयू से नॉर्मल वॉर्ड में शिफ्ट किया गया था। शुरुआत में वे हिल भी नहीं पा रहे थे, लेकिन डॉक्टर्स की देखरेख में अब वे बैठने और खड़े होने लगे हैं। फिलहाल, पवनदीप की फिजियोथेरेपी चल रही है, लेकिन अभी अगले छह हफ्तों तक उन्हें चलने की अनुमति नहीं है। डॉक्टर्स की देखरेख में आने वाले सात से आठ दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।
हादसे की रात क्या हुआ
बता दें कि 5 मई की रात पवनदीप का मुरादाबाद से दिल्ली आते समय अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास एक्सीडेंट हो गया था। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। अस्पताल में भर्ती होने के बाद उनकी छह सर्जरी की गईं और फिर अगले दिन तीन और सर्जरी करनी पड़ीं, जो लगभग आठ घंटे तक चलीं। इसके बाद उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया था।
अब धीरे-धीरे उनकी हालत में सुधार हो रहा है और फैंस उन्हें एक बार फिर गाते देख काफी खुश हैं। पवनदीप की यह वापसी उनके हौसले को दिखाती है। वहीं सोशल मीडिया पर उनके लिए दुआओं का सिलसिला लगातार जारी है।