क्रिकेट के मैदान से Shubman Gill ने सुपरहीरो की दुनिया में मारी एंट्री, हॉलीवुड फिल्म में इस खास रोल में आएंगे नजर - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्रिकेट के मैदान से Shubman Gill ने सुपरहीरो की दुनिया में मारी एंट्री, हॉलीवुड फिल्म में इस खास रोल में आएंगे नजर

फील्ड पर क्रिकेट का हुनर दिखाने के बाद अब क्रिकेटर शुभमन गिल सुपरहीरो की दुनिया में कदम रखने

एनिमेशन फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ इन दिनों चर्चा में बनी हुई है। जब से फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ तभी से मूवी  को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। साल 2021 में आई ‘स्पाइडर-मैन: नो वे होम’ सुपरहिट रही थी। फिल्म ने दुनियाभर में धूम मचाई थी, जिसके बाद से फैंस स्पाइडर मैन यूनिवर्स की अगली कड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
1683544561 q
‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि इस बार हमें पवित्र प्रभाकर नाम का एक भारतीय स्पाइडर-मैन भी देखने के लिए मिलने वाला है। इसी बीच अब फिल्म को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जिसे सुनकर ना सिर्फ मूवी लवर्स बल्कि क्रिकेट प्रेमी भी खुशी से झूम उठेंगे। ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ से अब पॉपुलर इंडियन क्रिकेटर शुभमन गिल का नाम जुड़ गया है।
1683544526 344855271 779243296975905 238925550698747081 n
फील्ड पर क्रिकेट का हुनर दिखाने के बाद अब क्रिकेटर शुभमन गिल सुपरहीरो की दुनिया में कदम रखने वाले हैं। दरअसल, शुभमन एनिमेशन फिल्म स्पाइडर मैन के देसी वर्जन को अपनी आवाज देंगे। फिल्म के हिंदी और पंजाबी संस्करण में क्रिकेटर शुभमन गिल अपनी आवाज देने के लिए तैयार है, जो भारतीय दर्शकों के लिए पवित्र के रोल को और भी स्पेशल बना देगी।

इसी के साथ शुभमन किसी भी फिल्म के लिए अपनी आवाज देने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। शुभमन अपने खेल के अलावा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर खबरों  में बने रहते हैं। ऐसे में स्पाइडर-मैन की आवाज बनकर शुभमन अब दुनियाभर में अपने फैंस का दिल जीतने के लिए तैयार हैं। स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ 2 जून को थियेटरों में रिलीज होगी।
1683544584 338150596 603211731676239 7127828698145530936 n
बता दे कि शुभमन गिल पिछले काफी टाइम से अपनी लव लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। क्रिकेटर का  नाम कभी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा के साथ जोड़ा जाता है तो कभी उन्हें बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान की बेटी और एक्ट्रेस सारा अली खान के साथ डिनर डेट पर स्पॉट किया जाता है। मगर असल में शुभमन किसे डेट कर रहे है इसे लेकर क्रिकेटर की तरफ से कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।