विद्या बालन अपने आसपास सफाई का बहुत ज्यादा ख्याल रखती हैं, एक्ट्रेस अपने घर से लेकर वैनिटी वैन तक की सफाई का पूरा ध्यान रखती है
धूल दिखते ही वो उसे साफ करने लगती हैं, यहां तक की विद्या घर में किसी को चप्पल पहनकर घूमने तक नहीं देतीं
इस लिस्ट में बॉलीवुड की न्यू मॉम दीपिका पादुकोण का भी नाम शामिल है, एक्ट्रेस अपने कई इंटरव्यू में इस बात का खुलासा कर चुकी हैं कि उन्हें बिखरा हुआ सामान बिल्कुल पसंद नहीं है
यहां तक की वो दूसरी जगहों पर भी बिखरी चीजों को समेटना शुरू कर देती हैं
आयुष्मान खुराना भी ओसीडी के शिकार हैं, उन्हें तो बार-बार अपने हाथ-पैरों के नाखून साफ करने की आदत है
इसके अलावा आयुष्मान अपने दांतों की सफाई को लेकर भी बहुत ज्यादा सतर्क रहते हैं। बता दें एक्टर दिन में 3-4 बार ब्रश करते हैं
इस लिस्ट में सनी लियोनी का भी नाम शामिल है, एक्ट्रेस को अपने पैरों को हर वक्त साफ करने की आदत है
वो हर 15 मिनट में पैर जरूर धोती हैं, शूटिंग पर भी एक्ट्रेस अपने पैर धोती रहती हैं
एक्टर फरहान अख्तर भी इस बीमारी के शिकार हैं, करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में उन्होंने अपने ओसीडी का खुलासा किया था
उन्होंने बताया था कि उन्हें बिखरी हुई चीजें बिल्कुल भी पसंद नहीं हैं
अजय देवगन को कांटे और चम्मच से दाल और रोटी खाते हुए देखना आम है, अजय अपने हाथों की सफाई को लेकर बेहद सजग हैं
अजय को बदबूदार उंगलियों से बहुत नफरत है और यही वजह है कि वह अपने हाथों से खाना खाने से परहेज करते हैं