भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया, जिसमें 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए गए। भोजपुरी सितारों ने इस सैन्य अभियान की सराहना की। खेसारी लाल यादव, आम्रपाली दुबे और मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी और समर्थन जताया। इस कार्रवाई ने देशवासियों को गर्वित किया है।
मुंबई में भारत ने पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत हमला किया। भोजपुरी फिल्म जगत के सितारों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। खेसारी लाल यादव ने सायरन की असल वजह बताई, आम्रपाली दुबे और मनोज तिवारी ने सोशल मीडिया पर समर्थन दिखाया। इस सैन्य कार्रवाई से देशवासी गौरवान्वित हैं।
स्ट्राइक की खबर सुनते ही भोजपुरी के टॉप एक्टर खेसारी लाल यादव ने मॉक ड्रिल के सायरन की असल वजह की ओर इशारा किया। एक्स पर लिखा- ‘अच्छा तो सायरन ओकनि के वहां बजावेके रहे (तो ये सायरन पाकिस्तानियों के लिए बजाया गया था)।’
भोजपुरी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने इंस्टाग्राम पोस्ट पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का पोस्टर शेयर करते हुए अपनी खुशी और समर्थन जाहिर किया।
अच्छा तो सायरन ओकनि के वहाँ बजावेके रहे 🤓… pic.twitter.com/WpsPdsOakH
— Khesari Lal Yadav (खेसारी) (@khesariLY) May 7, 2025
भोजपुरी इंडस्ट्री के बड़े सितारे और सांसद मनोज तिवारी की भी ऑपरेशन सिंदूर पर प्रतिक्रिया आई। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- ‘भारत माता की जय। आतंकिस्तान को सबक सिखाने चला है भारत। ‘ऑपरेशन सिंदूर’… हर गोली का हिसाब होगा। हर बलिदान का बदला मिलेगा। जय हिंद।”
वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री में एक्टिंग का परचम लहरा चुके रवि किशन ने लिखा- ‘जय हिंद… जय हिंद की सेना’
भारत माता की जय
आतंकिस्तान को सबक सिखाने चला है भारत #OperationSindoor
हर गोली का हिसाब होगा, हर बलिदान का बदला मिलेगा।
जय हिंद!#IndianArmy #SurgicalStrike #BharatMataKiJai pic.twitter.com/WppAibKMm0— Manoj Tiwari (@ManojTiwariMP) May 6, 2025
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी। इस हमले को लेकर आम लोगों के साथ ही फिल्म जगत की तमाम हस्तियों ने निंदा करते हुए इसे आतंकियों की कायराना हरकत बताया था। इस कायराना हमले के करीब 2 हफ्ते बाद ही भारतीय सेना ने 9 आतंकी ठिकानों पर हमला बोला और जैश के चार, लश्कर के तीन और हिजबुल के दो आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है। पाकिस्तान ने खुद माना है कि भारत ने एयर स्ट्राइक की है। देश के आम हो या खास लोग सब इस सैन्य कार्रवाई पर गौरवान्वित हैं।