एश्वर्या राय हाल ही में पेरिस फैशन वीक में अपनी बेटी आराध्या के साथ फ्लोरल प्रिंट के पर्पल रंग की ड्रेस पहने हुए नजर आई। जहां पर उन्होंने इस ड्रेस को पहन जलवा बिखेरा था,लेकिन लगता है ऐश्वर्या का यह लुक भारतीय डिजाइनर वेंडेल रॉड्रिक्स को कुछ पसंद नहीं आया और इसी वजह से उन्होंने उनका खूब मजाक उड़ाया।
दरअसल ऐश्वर्या ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की जिसके बाद उनकी तस्वीर फोटो पर कमेंट करते हुए धज्जियां उड़ाई। डिज़ाइनर वेंडल उनके लुक को लेकर इतना नाराज़ हुए की उन्होंने अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर स्टाइलिस्ट को बर्खास्त करने तक की बात कह दी।
वेंडल रॉड्रिक्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा लॉरियल (L’Oreal) आपके पास दुनिया की सबसे सुंदर लड़कियों में से एक चेहरा है और यह आप पर निर्भर करता है कि आप उसे कैसे तैयार करते हैं और उसे कैसे कपड़े पहनाते हैं? इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि ये लुक अगले महीने होने वाला हैलोवीन का है।
पेरिस फैशन वीक में ऐश्वर्या ने डोल्चे एंड गबाना की ट्रेन ड्रेस पहनी थी। हाई नेक और फुल स्लीव्स वाली ये पर्पल कलर की ड्रेस डिज़ाइनर वेंडल रॉड्रिक्स को पसंद नहीं आई। अपनी इस ड्रेस के साथ उन्होंने फर वाले शूज भी पहने हुए थे और अपने लुक को पूरा करने के लिए ऐश्वर्या ने बन बनाया हुआ था।
ऐश्वर्या ने पर्पल कलर की ग्लिटर आईशैडो और शाइनिंग रेड कलर की लिपस्टिक भी लगाई हुई थी। इतना ही नहीं 45 वर्षीय ऐश्वर्या खुद को चीयर करते हुए दिखी। उन्होंने अपना सिग्नेचर पोज दिया।
वैसे अक्सर ऐश्वर्या रैंप पर इसी अदा के साथ देखी जाती है। ऐश के साथ पेरिस में उनकी बेटी आराध्या भी साथ में है। मम्मी की तरह आराध्या ने भी फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस पहनी हुई थी।
ऐश्वर्या राय इवेंट और कई मौकों पर स्पॉट होती रहती हैं। बीते दिनों ऐश्वर्या बेटी आराध्या के स्कूल पहुंची गयी। इस दौरान मां और बेटी की बहुत सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई ।
वहीं लंबे समय से फिल्मों से दूर रहने वाली अभिनेत्री ऐश्वर्या अब निर्देशक मणिरत्नम की फिल्म में काम करती दिखाई देंगी। इस फिल्म का नाम Ponniyin Selvan है। वैसे ऐश्वर्या आखिरी बार अनिल कपूर के साथ फिल्म फन्ने खां में नजर आयी थीं।