भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी का विनर, Amitabh Bachchan से Suniel Shetty तक, जीत पर झूमे सितारे - Punjab Kesari
Girl in a jacket

भारत बना चैंपियंस ट्रॉफी का विनर, Amitabh Bachchan से Suniel Shetty तक, जीत पर झूमे सितारे

भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत पर बॉलीवुड सितारों ने दी बधाई

भारतीय क्रिकेट टीम ने दुबई में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराते हुए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को अपने नाम कर लिया। टीम इंडिया की बड़ी जीत पर फिल्म जगत के सितारों की खुशी देखने लायक थी। वरुण धवन, अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, रामचरण, नेहा धूपिया समेत अन्य सितारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर देश को जीत की बधाई दी।

अमिताभ बच्चन

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद अमिताभ बच्चन ने तुरंत अपने ऑफिशियल एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर पोस्ट साझा किया और टीम की तारीफ की है. उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा है, चैंपियनशिप विक्ट्री- शांत, संयमित और सुनियोजित, कोई तमाशा नहीं, कोई घबराहट नहीं, बस एक बेहतरीन प्रदर्शन भारत का.

चिरंजीवी

साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात देने वाली इंडियन टीम की सराहना की है. उन्होंने एक्स हैंडल पर टीम का पोस्टर साझा करते हुए लिखा है, गर्व और खुशी, बधाई हो टीम इंडिया, भारत – चैंपियन, जय हिंद.’

सुनील शेट्टी

बॉलीवुड एक्टर और केएल राहुल के ससुर सुनील शेट्टी ने भी भारत की जीत का जश्न मनाते दिखें. उन्होंने एक्स हैंडल पर पोस्ट किए हैं, जिसमें से एक टीम इंडिया के लिए और दूसरा अपने स्टार दामाद केएल राहुल के लिए हैं.

अथिया शेट्टी

वहीं, केएल राहुल का लेडी लव-एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर पोस्ट की है और अपने स्टार पति पर प्यार लुटाया है. शेयर की गई तस्वीर में प्रेग्नेंट अथिया अपने बेबी बंप के फ्लॉन्ट करते हुए टीवी के सामने खड़ी नजर आ रही है.

23706150img 623706150img 7

विक्की कौशल

बॉलीवुड स्टार विक्की कौशल इन दिनों अपनी ब्लॉकबस्टर फिल्म छावा की सफलता का जश्न मना रहे हैं. भारतीय टीम की जीत ने उनके इस जश्न को दुगुना कर दिया है. विक्की कौशल ने टीम की जीत का जश्न मनाते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट साझा किया है और टीम की तारीफ की है.

23706150img 4

सिद्धार्थ मल्होत्रा

बॉलीवुड एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द ही माता-पिता बनने वाले है. भारत की जीत ने उनके खुशियों में चार चांद लगा दिया है. सिद्धार्थ ने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, ‘क्या जीत है. टीम इंडिया, आपने हम सभी को बहुत गौरवान्वित किया है. हमेशा के लिए चैंपियन.’ वहीं, कियारा ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट साझा करते हुए मेन इन ब्लू को बधाई दी है.

अल्लू अर्जुन

साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन ने भारत के आईसीसी ट्रॉफी जीतने के तुरंत बाद एक्स हैंडल पर तुरंत पोस्ट साझा किया. पुष्पा 2 स्टार ने अपने पोस्ट में टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा है, ‘चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने पर हमारी टीम को हार्दिक बधाई.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 14 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।