एक्टर अल्लू अर्जुन और एक्ट्रैस रश्मिका मंदना स्टारर फिल्म ‘पुष्पा 2’ आज 5 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज हो गई है, लेकिन 4 तारीख को हैदराबाद में हुए स्क्रीनिंग के दौरान एक्टर की झलक पाने के लिए लोग बेकाबू हुए। स्थिति ये हो गई की एक्टर को देखने के लिए थिएटर के बाहर इतनी भगदड़ मची जिसमें 1 महिला की मौत हो गई और कई लोग घायल भी बताए जा रहे हैं। मी़डिया रिपोर्टस के अनुसार भीड़ पर काबू पाने के लिए पुलिस को लोगों पर लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं अब भगदड़ का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कईं युज़र्स फैंस की गलती बता रहे हैं तो कहीं इस हादसे के लिए एक्टर अल्लू अर्जुन को जिम्मेदार बता रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक महिला की पहचान दिलसुखनगर की रेवती के रूप में हुई है। महिला अपने पति भास्कर और दो बच्चों के साथ फिल्म के प्रीमियर देखने के लिए गई थी। रात करीब साढ़े 10 बजे करीब एक्टर अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी और उस अफरा तफरी के दौरान महिला की मौत हो गई। इसके अलावा हरियाणा में इस फिल्म के बहिष्कार की भी मांग खाप पंचायत द्वारा उठाई गई है। मीडिया रिपोर्टस के अनुसार हरियाणा के हिसार जिले के गांव में पुष्पा-2 के एक सीन के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है जिसमें एक्टर अल्लू अर्जुन मां काली के अवतार में नजर आए हैं।
आपको बता दें कि फिल्म का ट्रेलर काफी दमदार था, इसके बाद फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई। फिल्म ने रिलीज होने से पहले ही बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी कमाई कर ली है। रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ रुपए के आसपास की कमाई की है। ऐसे में यह कहा जा रहा है कि यह इस साल की सबसे बड़ी फिल्म साबित होगी।
बात करें फिल्म की तो ‘पुष्पा 2’ का बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। जो पहले पार्ट से कई गुना ज्यादा है। पहले पार्ट को 150 करोड़ के करीब बनाया गया था। वहीं इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने 300 करोड़ रुपये फीस ली है। पहले के लिए 50 करोड़ के आसपास ली थी। यानी अब जमीन आसमान का फर्क है। बताया तो ये भी जा रहा है कि ‘पुष्पा: द राइज’ से जिस चीज की शुरुआत हुई थी, इस बार फिर कुछ वैसा ही देखने को मिल रहा है…… पर फर्क बस इतना है कि इस बार पुष्पाराज की ताकत भी ज्यादा है और लेवल भी ऊपर है…