इस म्यूजिक वीडियो में अपने हुस्न के जलवे बिखेरते दिखी उर्फी जावेद, बारिश में इस कदर हुई मदहोश - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इस म्यूजिक वीडियो में अपने हुस्न के जलवे बिखेरते दिखी उर्फी जावेद, बारिश में इस कदर हुई मदहोश

बी-टाउन की फेमस फैशन डिज़ाइनर उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं।लेकिन इन सब से हटके

बी-टाउन की फेमस फैशन डिज़ाइनर उर्फी जावेद आज किसी पहचान की मौहताज नहीं हैं। उर्फी आए दिन अपने अतरंगी कपड़ो और फैशन सेंस को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं। वही उर्फी के इस अंदाज को जहां कुछ लोग पसंद करते हैं तो वही लोग इसपर जमकर ट्रोल भी करते हैं। लेकिन इन सब से हटके अब उर्फी जल्द ही एक म्यूजिक वीडियो में अपने  हुसन के जलवे बिखेरती नजर आएंगी।जहां उर्फी का ये नया अंदाज देख आपके भी पसीने छूट जाएंगे। 
1665476008 278369630 2081937875307690 8658167310967107314 n
दरअसल उर्फी जावेद ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपकमिंग सॉन्ग हाय हाय ये मजबूरी का टीजर शेयर किया है। इस वीडियो में आप में देख सकते हैं कि रेड कलर की हॉट साड़ी में उर्फी जावेद अपने किलर डांस मूव्स से सबका ध्यान खींच रही हैं। इतना ही नहीं इस टीजर को देखने के बाद आपको एक पल के लिए यकीनन जीनत अमान की याद जरूर आ जाएगी। 

उर्फी जावेद के गाने के टीजर को देखने के बाद हर कोई हाय हाय ये मजबूरी रीमेक का बेसब्री से इंतजार कर रहा है। इस वीडियो में उर्फी जावेद बारिश में आग लगाती हुई दिखाई दे रही हैं। सोशल मीडिया पर उर्फी जावेद के इस गाने के वीडियो को काफी पसंद किया जा रहा है। वही अब गाने में उर्फी का इतना हॉट अंदाज देख लोग अपने पुरे गाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। 
1665476086 277972116 3159234554397354 8241539414264143326 n
वही आपको बता दे की ये लेटेस्ट सॉन्ग 11 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। उर्फी का ये गाना बॉलीवुड सुपरस्टार मनोज कुमार और जीनत अमान की फिल्म रोटी कपड़ा और मकान के सुपरहिट सॉन्ग का रीमेक है। 
1665476101 281127897 1355460848272022 2700107607024658535 n
हालांकि अपने अतरंगी कपड़ो से हटकर उर्फी को कुछ नए अवतार और कुछ नया करते हुए देखने के बाद उर्फी को काफी ब्लेस्सिंग्स मिल रही हैं। साथ ही उनके फैंस उर्फी का अब ये नया जादू भी देखने के लिए काफी बेताब दिख रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।