सलमान खान की इस फिल्म में इन दो सोशल मीडिया स्टार्स को मिलेगा मौका, नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

सलमान खान की इस फिल्म में इन दो सोशल मीडिया स्टार्स को मिलेगा मौका, नाम सुनकर हो जाएंगे हैरान

बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान अपने फिल्म को लेकर एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए

बॉलीवुड के भाईजान कहे जाने वाले सलमान अपने फिल्म को लेकर एक बार फिर सुर्ख़ियों में आ गए हैं। दरअसल सलमान ने अभी-अभी अपनी फिल्म के फर्स्ट लुक और रिलीज डेट की अनाउसमेंट की थी। इसी बीच फिल्म को लेकर अब एक और नई खबर सामने आ रही हैं। साथ ही कहा जा रहा हैं की फिल्म में और दो लोगों की एंट्री की गयी हैं। जिसके नाम सुन आपके भी होश उड़ जाएंगे। 
1661678963 299844338 5341369042650766 2302686416499809574 n
दरअसल मीडिया के अनुसार, जस्ट सुल और अब्दु रोजिक सलमान खान के साथ एक विशेष ट्रैक में नजर आएंगे और जल्द इसकी शूटिंग करेंगे। इस खबर की पुष्टि करते हुए, अब्दू ने साझा किया कि वह अपने पहले बॉलीवुड प्रोजेक्ट को लेकर काफी नर्वस और उत्साहित हैं। वह उत्साहित महसूस करते हैं कि लोग अब उसे प्यार से छोटा भाईजान कहते हैं। 
1661678980 274375550 160049983034141 8504530227908617065 n
वहीं इस लेकर जस्ट सुल ने कहा, “मैं बहुत उत्साहित और आभारी हूं कि भारत के सबसे पसंदीदा सुपरस्टारों ने मुझे इसमें लेने का फैसला किया।  जबकि मेरे पास एक्टिंग का कोई अनुभव भी नहीं है। बता दें कि इस साल की शुरुआत में IIFA 2022 में 18 वर्षीय ताजिक गायक अब्दू रोज़िक की मुलाकात सलमान के साथ हुई थी। 
अब्दु रोजिक दुनिया के सबसे छोटे सिंगर
वही बीते भाईजान ने बॉलीवुड में अपने 34 पुरे कर लिए हैं। जिसको लेकर सलमान खान को कई बधाइयां भी मिली थी। साथ ही अब बॉलीवुड में सलमान के 34 साल पूरे होने के अवसर पर, फिल्म `कभी ईद कभी दीवाली` के निर्माताओं ने नए शीर्षक का अनावरण किया है,और फिल्म का नया नाम रखा हैं ‘किसी का भाई किसी की जान’.
1661679165 298214910 596849722081582 2911004079011596361 n
वही फिल्म से सलमान का फर्स्ट लुक सामने आते ही लोग अब उसपर जमकर प्यार भी बरसा रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।