Film‘आशिक बनाया आपने’ की हॉट एक्ट्रेस की दो साल में हो गयी है कुछ ऐसी हालत - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Film‘आशिक बनाया आपने’ की हॉट एक्ट्रेस की दो साल में हो गयी है कुछ ऐसी हालत

बॉलीवुड की सबसे हॉट फिल्मों में से जाने-जाने वाली एक Film आशिक बनाया आपने में अपने हॉट किरदार

बॉलीवुड की सबसे हॉट फिल्मों में से जाने-जाने वाली एक Film आशिक बनाया आपने में अपने हॉट किरदार निभाने वाली अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने अपने रोल से लोगों के दिलों में एक छाप छोड़ दी थी। और इस फिल्म का गना भी आप सभी को बहुत अच्छे से याद ही होगा। फिर आप इस Film की एक्ट्रेस को भला कैसे भुला सकते हैं। जी हां हम बात कर रहें हैं तनु श्री दत्ता की ।1 329

आपको बता दें Film ‘आशिक बनाया आपने’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाली इस अभिनेत्री का नाम ‘तनुश्री दत्ता’ है। तनुश्री का जन्म 19 मार्च 1984 को जमशेदपुर में हुआ था। साल 2004 में तनुश्री ने ‘फेमिना मिस इंडिया यूनिवर्स 2004’ का ख़िताब जीता था। जब इस तनुश्री ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा था तो वह सिर्फ 22 वर्ष की थी।

6 120

अब इतना बदल गयी है तनुश्री दत्ता

बता दें की तनुश्री बीते कुछ वक्त से बॉलीवुड से दूर हैं और अब 2 साल बाद भारत लौटी। तनुश्री की एयरपोर्ट की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिन्हें देखकर आप उन्हें बिल्कुल भी पहचान नहीं पाएंगे। पहली Film में तनुश्री बेहद सेक्सी और खूबसूरत दिखी थीं। वहीं अब एयरपोर्ट में दिखीं तनुश्री की इस तस्वीर को देखकर आप भी कहेंगे आखिर इन्हें क्या हो गया है। तनुश्री पहले से काफी बदल गई हैं और उनका वजन भी काफी बढ़ गया है।

3 165

आप देख सकते हैं इस नीले और ब्लैक रंग के आउटफिट में वो बिल्कुल अलग लग रही हैं। लेकिन, उनके चहरे पर ख़ुशी साफ़ चमक रही है। हाल ही में अपनी बहन इशिता के शादी पर भी वो नहीं दिखीं थीं। दरअसल वो अमेरिका में रहती हैं और उनका ज़्यादातर समय अब अध्यात्म में गुज़रता है।

1 330

तनुश्री ने फिल्म ‘आशिक बनाया आपने’में इमरान हाशमी के साथ की फिल्म

Film ‘आशिक बनाया आपने’ में तनुश्री ने अभिनेता इमरान हाशमी और सोनू सूद के साथ काम किया था। यह फिल्म अमेरिकन फिल्म ‘टंगलेड’ की रीमेक थी। यह Film बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट हुई थी और इस फिल्म के गानों ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। तनु ने बॉलीवुड की कई फिल्मे की है जैसे ‘चॉकलेट : डीप डार्क सीक्रेट्स, ढोल और गुड ब्वॉय बैड ब्वॉय आदि।2 193

आप भी सोच रहे होंगे कि आज वह कैसी दिखती होंगी। Film इंडस्ट्री से जो भी दूर जाता है, वह कुछ ही दिनों में बिलकुल बदल जाता है। कभी परदे पर हॉट दिखने वाली अभिनेत्री ऐसी दिखने लगती है, जिसके बारे में किसी ने भी कल्पना नहीं की होती है।

1 331

तनु ने बॉलीवुड इंडस्ट्री से काफी पहले ही दूरी बना ली है लेकिन हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। साल 2005 में इस तनुश्री ने तेलुगू Film वीर भद्रा में काम किया।वे आखिरी बार 2010 में आई फिल्म ‘अपार्टमेंट’ में नजर आईं थी। फिल्मों से दूर होने के बाद 2012 में उनकी बोल्ड लुक की फोटो सामने आई थी, जिसने सबको चौंका दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।