'बरेली की बर्फी' के ट्रेलर में कृति सनन का सुपर हॉट अवतार हुआ वायरल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘बरेली की बर्फी’ के ट्रेलर में कृति सनन का सुपर हॉट अवतार हुआ वायरल

NULL

बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ‘कृति सनन’ आजकल काफी चर्चा में है, जी हाँ हाल में उनकी आने वाली फिल्म ‘बरेली की बर्फी’ का ट्रेलर रिलीज़ किया गया जिसमे उनके हॉट लुक ने सनसनी मचा दी है।

4 187इस फिल्म में कृति ने काफी बेबाक किरदार निभाया है जो छोटे शहर की होने के बावजूद अपने बड़े सपनो को पूरा करने की ख्वाहिश रखती है। इस फिल्म में उनके किरदार का नाम बिट्टी है जो ब्रेक डांस की शौकीन है, अंग्रेजी फिल्में देखती है और अपनी वर्जिनिटी के बारे में बात करने से कतराती नहीं है।

2 289इस फिल्म से पहले कृति इतने ओपन और बोल्ड किरदार में नज़र नहीं आयी है तो देखना होगा दर्शकों को इनका ये हॉट अवतार कितना पसंद आता है। इस फिल्म की मुख्य किरदार बिट्टी की कहानी अपने पति की खोज के इर्दगिर्द घूमती है जो एक उपन्यास ‘बरेली की बर्फी’ का लेखक है।

3 235इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव कृति के साथ मुख्य भूमिका में है। अभिनेता आयुष्मान खुराना चिराग दुबे की भूमिका में हैं, जो बिट्टी के प्यार में पागल है. चिराग एक प्रिंटिंग प्रेस के मालिक हैं और इसलिए वह ‘बरेली की बर्फी’ के लेखक प्रीतम विद्रोही को भी जानते हैं । ट्रेलर में चिराग बिट्टी को पटाने की हर कोशिश करता है ।

1 588चिराग चाहता है कि प्रीतम बिट्टी का दिल तोड़ दे ताकि फिर वो उसका दिल जोड़कर उसके करीब आ सकेगा। राजकुमार राव इस फिल्म में डबल रोल में नज़र आएंगे।

https://www.instagram.com/p/BWtvIGwF90e/

इस फिल्म को लेकर कृति सनन ने ट्विटर पर भी पोस्ट शेयर किया था जिसका टाइटल उन्होंने ‘तीन तिगाड़ा -काम बिगाड़ा’ रखा था पर वो सिर्फ एक मज़ाक था और शायद वो नहीं चाहेंगी की ये तिकड़ी इस फिल्म को बिगाड़ दे।

हम उम्मीद करते है ये फिल्म दर्शकों को जरूर पसंद आएगी। अब ये फिल्म क्या जलवा दिखती है इसके लिए तो फिल्म के रिलीज़ का इंतज़ार करना पड़ेगा पर तब तक इस फिल्म का ट्रेलर जरूर धूम मचाता रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।