‘लाल सिंह चड्ढा’ के ट्रेलर लांच इवेंट में आमिर ने पूछा चिरंजीवी से ऐसा सवाल, हंसने लगे साउथ स्टार - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘लाल सिंह चड्ढा’ के ट्रेलर लांच इवेंट में आमिर ने पूछा चिरंजीवी से ऐसा सवाल, हंसने लगे साउथ स्टार

जहां नागा चैतन्य के साथ-साथ मुख्य अतिथि के रुप में चिरंजीवी भी मौजूद थे। लांच इवेंट के दौरान

आमिर खान अपनी अपकमिंग
फिल्म लाल सिंह चड्ढा के प्रमोशन में बिजी हैं। लाल सिंह चड्ढा 11 अगस्त को सिनेमाघरों
में दस्तक देने वाली है। आमिर फिल्म के प्रमोशन में कोई भी कसर नहीं छोड़ना चाहते
है। इस फिल्म से आमिर साउथ इंडस्ट्री में भी कदम रखने जा रहे हैं। लाल सिंह चड्ढा
पैन इंडिया रिलीज है। फिल्म में साउथ स्टार नागा चैतन्य भी नजर आने वाले है। हाल
ही में आमिर फिल्म के तेलुगु ट्रेलर लांच इवेंच में पहुंचे। जहां नागा चैतन्य के
साथ-साथ मुख्य अतिथि के रुप में चिरंजीवी भी मौजूद थे। लांच इवेंट के दौरान आमिर
ने चिरंजीवी से ऐसा सवाल किया जिससे वहां मौजूद सब हंसने को मजबूर हो गए।

Aamir Khan, Chiranjeevi and Naga Chaitanya promote 'Laal Singh Chaddha' in  Hyderabad

लाल सिंह चड्ढा का तेलुगु
ट्रेलर लांच किया गया। जहां मुख्य अतिथि के रुप में साउथ स्टार चिरंजीवी को बुलाया
गया। आपको बता दें कि आमिर खान चिरंजीवी के बहुत बड़े फैन है। चिरंजीवी की फिल्म
गॉडफादर में सलमान खान कैमियो करते नजर आएंगे।
इवेंट में, आमिर खान जो
हमेशा चिरंजीवी के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करने के लिए उत्सुक रहे हैं
, उनसे पूछा कि उन्होंने कैमियो के लिए उनसे
संपर्क क्यों नहीं किया
? इस पर चिरंजीवी
ने कहा कि उन्होंने आमिर की जगह सलमान को इसलिए चुना क्योंकि किरदार को अपनी शारीरिक
बनावट के लिए एक अभिनेता की जरूरत थी।


आमिर के सवाल पर
साउथ स्टार चिंरजीवी ने हंसते हुए कहा कि चिरंजीवी ने हंसते हुए कहा, “इस किरदार को दिल और दिमाग वाले किसी की जरूरत नहीं थी, बल्कि उनकी शारीरिकता के लिए किसी की जरूरत थी, और इसलिए हम सलमान के साथ
गए।” आपको बता दें कि लाल सिंह चड्ढा में काम कर रहे साउथ एक्टर नागा चैतन्य
भी इस इवेंट में मौजूद रहे। जहां आमिर इश फिल्म के जरिए साउथ में कदम रख रहे हैं
वहीं नागा चैतन्य भी इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं।

Why Is Chiru Presenting Aamir Khan's Movie? - Movie News

फिल्म को अव्दैत
चंदन ने डायरेक्ट किया है। आमिर के अलावा फिल्म को उनकी एक्स वाइफ किरन राव ने भी
को-प्रोड्यूस किया है। फिल्म में करीना कपूर खान, मोना सिंह भी अहम भूमिका में नजर
आने वाली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।