रोमांटिक ड्रामा में दीपिका संग रोमांस करेंगे 'एमसी शेर', होंगे बेहद इंटेंस सीन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

रोमांटिक ड्रामा में दीपिका संग रोमांस करेंगे ‘एमसी शेर’, होंगे बेहद इंटेंस सीन

अब ये खबर पक्की हो गयी है कि दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी जल्द धर्मा प्रोडक्शंस की आने

अब ये खबर पक्की हो गयी है कि दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी जल्द धर्मा प्रोडक्शंस की आने वाली फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं। इन लाइफ ड्रामा मूवी का निर्देशन कपूर एंड संस के निर्देशक शकुन बत्रा करेंगे।
1575726524 600
फिल्म प्रोडक्शन के करीबी सूत्र ने खबर की पुष्टि की और कहा कि यह फिल्म मिरर वर्ल्ड के दो कपल्स और उनके रिलेशनशिप के बारे में है। दीपिका और सिद्धांत इस फिल्म में एक कपल की भूमिका में होंगे। इस फिल्म में दीपिका और सिद्धांत के बीच बेहद इंटेंस रोमांटिक सीन भी देखने को मिलेंगे। 
1575726530 700
जानकारी के मुताबिक़, “शकुन दीपिका के साथ एक नया चेहरा चाहता थे और उन्होंने महसूस किया की पद्मावत फेम एक्ट्रेस के अपोजिट सिद्धांत फिट बैठेंगे। बताया जा रहा है कि ये फिल्म अगले साल तक फ्लोर पर आ जाएगी। इस फिल्म की स्क्रिप्ट शकुन और करण जौहर के लिए बेहद खास है। 
1575726536 702
फिल्म की शूटिंग के लिए भारत में सेट्स लगाने का काम जारी किया गया है और फिल्म की टीम फिलहाल लॉजिस्टिक्स और लोकेशंस को फाइनल करने का काम कर रही है। दिलचस्प बात यह है कि शकुन ने दो महीने पहले ही इस फिल्म के बारे दीपिका और सिद्धांत से चर्चा की थी। 
1575726540 703
सूत्रों के अनुसार दोनों सितारे फिल्म के काम करने के लिए राजी हो गए है। दीपिका ने बीते कुछ समय से इस तरह का किरदार नहीं किया है वहीं सिद्धांत अपने करियर के शुरूआती फेज में ही कई तरह के अलग अलग किरदार निभाने के लिए तैयार है। 
1575726545 704
दीपिका और सिद्धांत अगले साल की शुरुआत में निर्देशक के साथ करैक्टर डेवलोपमेन्ट वर्कशॉप में हिस्सा लेंगे। बता दें दीपिका पादुकोण जल्द विक्रांत मैसी के साथ फिल्म छपाक और 83 में रणवीर सिंह के साथ नजर आएंगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।