Ramzaan के महीने में Urfi Javed ने टॉयलेट पेपर से बनाई ऐसी ड्रेस देख हाई हुआ लोगों का पारा! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ramzaan के महीने में Urfi Javed ने टॉयलेट पेपर से बनाई ऐसी ड्रेस देख हाई हुआ लोगों का पारा!

इस बार उर्फी ने टॉयलेट पेपर से बनी ड्रेस पहनकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। उनका

उर्फी जावेद सोशल मीडिया पर सनसनी मचने का काम बड़ी ही आसानी से कर लेती हैं। आए दिन एक्ट्रेस अपने अतरंगी ऑउटफिट्स से लाइमलाइट बटोरने में कामयाब रहती हैं। वहीं, एक बार फिर उर्फी अपने कपड़ों के चलते खबरों में बनी हुई हैं। अब उन्होंने अपने लेटेस्ट ऑउटफिट का वीडियो सोशल मीडिया पर जारी कर दिया है, जिसके बाद सोशल मीडिया का पारा हाई हो गया। 
1679742608 328164986 6004048812996297 8220225908679857082 n
एक तरफ लोग उर्फी के कपड़े देखकर दंग हैं, वहीं कुछ लोग रमज़ान के महीने में उनकी ये हरकत देखकर गुस्से से लाल हुए जा रहे हैं। कुछ लोगों ने तो एक्ट्रेस को सरेआम फटकार भी लगाई है। आपको बता दें, इस बार उर्फी ने टॉयलेट पेपर से बनी ड्रेस पहनकर सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया है। उनका लेटेस्ट वीडियो जैसे ही सामने आया वैसे ही वायरल हो गया। 
1679744562 333209938 900453547963319 1754317316591271139 n
इस वीडियो में उर्फी जावेद टॉयलेट पेपर से बनी स्कर्ट और टॉप पहने नजर आ रही हैं। इसके अलावा इस वीडियो में उर्फी की बहन भी दिखाई दी। जो टॉयलेट पेपर ढूंढ़ती दिखाई दे रही है। मगर सारे टॉयलेट पेपर्स से तो उर्फी ने अपनी ड्रेस बना ली। 

ऐसे में अब यूज़र्स के मज़ेदार कमैंट्स भी देखने को मिल रहे हैं। कुछ लोगों ने जमकर उर्फी का मज़ाक बनाया है। एक यूज़र ने लिखा, ‘इसके ऊपर कोई पानी डाल दो।’ तो कोई बोला, ‘अरे ये तो बहुत बास मारेगा।’

1679742637 screenshot 2
1679744530 screenshot 3
1679744539 screenshot 4
इसके अलावा एक शख्स ने रमज़ान में उर्फ का ये कर्तव देख कमेंट किया, ‘अब तो रोक दो ये जहालत, रमज़ान का पाक महीना चल रहा है।’ इसके अलावा एक शख्स ने लिखा, ‘कम से कम रमज़ान मे तो बकवास काम छोड़ दो..मरने का खौफ रखो थोड़ा।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।