आईपीएल फिनाले में चढ़ेगा आमिर- करीना की 'लाल सिंह चड्ढा' का खुमार, एक्टर ने बनाया खास प्लॉन - Punjab Kesari
Girl in a jacket

आईपीएल फिनाले में चढ़ेगा आमिर- करीना की ‘लाल सिंह चड्ढा’ का खुमार, एक्टर ने बनाया खास प्लॉन

आमिर खान अपनी मच अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा को अपने तरीके से अलग-अलग अदांज में प्रमोट कर

आमिर खान और करीना
कपूर खान स्टारर लाल सिंह चड्ढा पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। इस
फिल्म की रिलीज का फैंस बीते काफी वक्त से इंतजार कर रहे है। आमिर अपनी मच अवेटेड
फिल्म
लाल सिंह चड्ढा को अपने तरीके से अलग-अलग अदांज में प्रमोट कर रहे है। फिल्म
के पोस्टर तो आउट हो चुके है लेकिन ट्रेलर की रिलीज डेट को लेकर अभी तक सस्पेंस
बरकरार है।

1653130424 964237 aamir khan

फिल्म के ट्रेलर को
आमिर खान इस बार कुछ नया करने की फिराक में है। जल्द ही आईपीएल 2022 का फिनाले
होने वाला है और इस बार का फिनाले खेल प्रेमी और मूवी लवर्स दोनों के लिए ही काफी
खास होने वाला है क्योंकि बॉलीवुड के मिस्टर
परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने इस मौके के लिए स्पेशल प्लॉन बनाया
है।

1653130763 kareena lal singh chaddha 1200

दरअसल, आमिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर आईपीएल
2022 के फिनाले के दिन लॉन्च किया जाएंगा। आमिर हमेशा ही अपनी फिल्मों में प्रयोग
करना पंसद करते है, चाहे वह फिल्म में उनके किरदार हो या फिर मूवी प्रमोशन करने के
तरीके हर चीज में एक्टर को प्रयोग करते देखा जाता है।

1653130712 ipl auction ipl 2021

इस बार भी उन्होंने अपनी फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के लिए 29 मई 2022 यानि आईपीएल
फिनाले के दिन को खास चुना है क्योंकि इससे पहले ऐसा कभी देखा नहीं गया है। यह
क्रिकेट और सिनेमा लवर्स के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं होने वाला है।

1653130794 29bolly1

खबरों के मुताबिक, ट्रेलर 29 मई को
होने वाले फिनाले मैच के दूसरे रणनीतिक समय के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर टेलीविजन
पर लाइव स्ट्रीम होगा
, जो विज्ञापन और
मार्केटिंग की दुनिया में एक क्रांति और नया बेंचमार्क सेट करे देगा। यह पहली बार
है जब किसी फिल्म का वर्ल्ड टेलीविजन प्लेटफॉर्म और स्पोर्ट्स वर्ल्ड पर एक भव्य
ट्रेलर लॉन्च होने जा रहा है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान को आखिरी बार उनकी फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तानमें देखा गया था।
उनकी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। वहीं
, अब एक्टर चार सालों के लंबे ब्रेक के बाद फिल्म
लाल सिंह चड्ढा  के साथ बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं, यह फिल्म  हॉलीवुड मूवी फॉरेस्ट गंपकी हिंदी रीमेक है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।