फिल्म 'Liger' के इवेंट में घर की चप्पल पहन कर आए विजय देवरकोंडा, रणवीर सिंह ने कुछ यूं उड़ाया एक्टर का मजाक - Punjab Kesari
Girl in a jacket

फिल्म ‘Liger’ के इवेंट में घर की चप्पल पहन कर आए विजय देवरकोंडा, रणवीर सिंह ने कुछ यूं उड़ाया एक्टर का मजाक

फिल्म ‘लाइगर’ के ट्रेलर लॉच इंवेंट में सफेद चप्पल पहन कर आए विजय देवरकोंडा । इंवेंट में विजय

विजय देवरकोंडा
और अनन्या पांडे अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लाइगर’ को लेकर चर्चा में बने हुए है । कुछ समय
पहले फिल्म का पोस्टर रिलीज हुआ था और अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है।
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही यह इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है। फिल्म के ट्रेलर
लॉच इंवेंट में जहां एक तरफ अनन्या के लुक की तारीफ हुई, वहीं दूसरी तरफ विजय के
सिंपल लुक ने पूरी लाइमलाइट अपनी ओर खींच ली।

1658478109 liger vijay deverakonda sports chappals at trailer launch ranveer singh says bhai ka style dekho 1

विजय देवरकोंडा
और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म ‘लाइगर’ का ट्रेलर हैदराबाद और मुंबई में रिलीज किया
गया है। इस दौरान मुंबई के इवेंट में विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे पहुंचे हुए
थे । इसके साथ ही बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने भी इस इंवेंट में शिरकत करके इंवेंट
में जान डाल दी। इस इंवेंट के लिए अनन्या ने ब्लैक कलर का रिवींलिंग ड्रेस कैरी किया
हुआ था, जिसमें वह काफी हॉट लग रही थी , वहीं दूसरी तरफ रणवीर हमेशा की तरह
अपने अतरंगी आउटफिट से लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे थे, लेकिन इन सबके बीच जिस
एक शक्स के लुक के चर्चे पूरे इंवेंट के दौरान बने रहे, वो थे विजय देवरकोंडा।

हाल ही में
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो मुंबई में फिल्म ‘लाइगर’ के
ट्रेलर लॉच इंवेंट का है , जिसमें विजय ब्लैक टी शर्ट
, कार्गो पैंट पहने काफी कैजूअल लुक में नजर आ रहे,लेकिन पैरों
में विजय ने सफेद चप्पल पहन रखी है। विजय के इंवेंट में चप्पल पहन कर आने का वीडियो
सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । वीडियो में विजय देवरकोंडा, अनन्या पांडे
और रणवीर सिंह स्टेज पर जमकर मस्ती करते नजर आ रहे है।

 फिल्म के ट्रेलर
लॉच इंवेंट पर इस तरह से विजय का चप्पल पहन कर आने का एक्टर रणवीर सिंह मजाक
बनाते हुए नजर आए। वीडियो में रणवीर कहते
है कि भाई का स्टाइल देखकर ऐसा लग रहा है ये मेरे
ट्रेलर लॉन्च पर आया है या मैं इनके ट्रेलर लॉन्च पर आया हूं। यह वीडियो सोशल
मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग भी विजय के इस सिंपल लुक को काफी पसंद
कर रहे है।

1658477804 screenshot 1


1658477813 screenshot 2


इंवेंट पर इस तरह
से विजय का चप्पल पहन कर आने पर रणवीर सिंह ने भले ही उनका मजाक बनाया हो ,लेकिन
विजय के फैंस को उनका ये अंदाज काफी पसंद आ रहा है। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा,
विजय सिम्पलिसिटी एंड बेस्ट’ , तो वहीं एक यूजर
ने लिखा ,
विजय ने चप्पल पहने है और उनका ड्रेसिंग काफी
सिंपल है , बल्कि मैंने कभी किसी बॉलीवुड स्टार को स्टेज पर चप्पल पहने नहीं देखा
। अब विजय के चप्पल पहनकर इंवेंट में आने की
भले ही चर्चा हो रही हो, लेकिन लोगों के कमेंट को देखककर तो साफ लग रहा है कि लोगों
को उनका यह सादगी भरा अंदाज काफी पसंद आया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।