'Harry Potter' के अवतार में सुपरक्यूट लग रहे भारती और हर्ष के 'गोला', बेटे की मासूमियत बना रही लोगों को दिवाना - Punjab Kesari
Girl in a jacket

‘Harry Potter’ के अवतार में सुपरक्यूट लग रहे भारती और हर्ष के ‘गोला’, बेटे की मासूमियत बना रही लोगों को दिवाना

भारती ने बेटे गोला के फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। गोला ने इस फोटोशूट के

मशहूर कॉमेडियन भारती
सिंह और स्क्रिप्ट राइटर हर्ष लिंबाचिया इंडस्ट्री के सबसे क्यूट और प्यारे कपल
में से एक है। कुछ समय पहले भारती ने एक प्यारे से बच्चे लक्ष्य को जन्म दिया था जिसकी
पहली झलक हाल ही में लोगों के सामने आई है। भारती और हर्ष के बेटे लक्ष्य का चेहरा पहली
बार लोगों को देखने को मिला। जबसे से लक्ष्य की तस्वीरें सामने आई है, तबसे लोग
लक्ष्य की क्यूटनेस की खूब तारीफ कर रहे है।

1658048794 292790839 3130777243840372 5376269436088692961 n

भारती के क्यूट
बेटे लक्ष्य पर फैंस जी भर के अपना प्यार लुटा रहे है । लक्ष्य के क्यूटनेस और भोलेपन
का हर कोई मुरीद हो रहा है । तस्वीरों में लक्ष्य जो प्यारी प्यारी हरकतें कर रहे
है उन पर से लोगों की नजरें हटना मुश्किल हो गया है। हाल ही में भारती और हर्ष
के बेटे की पहली झलक सामने आई थी और अब भारती और हर्ष ने अपने बेटे का फोटोशूट
करवाया है , जिसमें उनके बेटे सुपरक्यूट लग रहे है।

भारती ने बेटे गोला
के फोटोशूट की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है। गोला ने इस फोटोशूट के लिए
मशहुर कैरेक्टर हैरी पॉटर का लुक लिया हुआ है। तस्वीरों में लक्ष्य ब्राउन कलर की
टोपी
, ब्लैक राउंड फ्रेम का चश्मा और हाथ में छड़ी लिए सो रहे हैं
। लक्ष्य की क्यूटनेस ने लोगों को उनका दिवाना बना दिया है । हैरी पॉटर के इस अवतार
में लक्ष्य उर्फ गोला सुपरक्यूट लग रहे हैं। लक्ष्य की इन तस्वीरों से नजरें हटाना
काफी मुश्किल है । गोला का मासूम सा चेहरा लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है । 

1658048298 screenshot 3

1658048307 screenshot 1

1658048316 screenshot 4

1658048325 screenshot 2


भारती और हर्ष के
क्यूट बेटे पर फैंस तो जमकर अपना प्यार लुटा ही रहे है । इसके साथ ही तमाम सेलेब्स
भी गोला पर प्यार लुटाने से खुद को रोक नहीं पा रहे है । मशहूर टीवी एक्टर अली
गोनी लिखते है
,‘माशाल्लाह, अल्लाह बुरी नजर से बचाए’ , तो वहीं गौरव गेरा ने लिखा, ‘क्यूटी’ । साथ ही वरूण सूद ने गोला को एडोरेबल कह दिया। नन्हे लक्ष्य की फोटोज को कई लोग लाइक कर चुके है
और अभी भी यह सिलसिला जारी है । गोला की मासूमियत ने हर किसी को उनका दिवना बना
दिया है।

1658048508 287944532 555902562896714 5170293272476471117 n


 3 दिसंबर 2017
 को हर्ष लिंबाचिया और भारती सिंह ने सात फेरे लिए
थे ।
 भारती और हर्ष के घर हाल
ही में बेटे लक्ष्य
  का जन्म हुआ है , जिसे प्यार से दोनों गोला बुलाते है । गोला
ने इस क्यूट कपल की खुशियों को और भी बढ़ा दिया है और जबसे लक्ष्य की पहली झलक
लोगों को देखने को मिली है , तबसे हर तरफ बस लक्ष्य की ही बातें हो रही है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।