“कुछ कुछ होता है” में क्यूट सरदार बच्चा अब हो गया है इतना हैंडसम - Punjab Kesari
Girl in a jacket

“कुछ कुछ होता है” में क्यूट सरदार बच्चा अब हो गया है इतना हैंडसम

NULL

90 के दशक में आयी सुपरहिट फिल्म ”कुछ कुछ होता है” तो आप सभी ने देखी भी होगी और पसंद भी खूब की होगी। यह फिल्म करण जोहर ने डायरेक्ट की थी। इस फिल्म का एक फेमस डायलॉग तो आप सभी का मनपसंद होगा ही । इस फिल्म में एक छोटा क्यूट सरदार सा बच्चा जो पूरी फिल्म में केवल इशारे ही किया करता है।

1 31

लेकिन इस बच्चे ने फिल्म के आखिर में एक डायलॉग बोला जो आज तक हम एक दूसरे को बोलते हैं। आपको याद दिला दें कि इस बच्चे ने जो फिल्म के अखिर में जो डायलॉग बोला वह था ”तुस्सी जा रे हो तुस्सी ना जाओ” बस इस बच्चे ने यहीं बात बोल कर सारी पाब्लिक का दिल जीत लिया और आज भी इस फिल्म को केवल उस एक डायलॉग के लिए याद रखते है जो क्यूट सरदार द्घारा बोला गया था। इस प्यारे से बच्चे को बाल कलाकार ‘परज़ान दस्तूर’ जो थे तभ केवल सात छे-साल के हैं फिलहाल 25 वर्ष के. जी हाँ; परज़ान दीखते हैं काफी हैंडसम और ये तस्वीरें हैं।

परज़ान दस्तूर, जिसे फ़िल्म में देख कर हम बस यही कहते रहते है वाओ कितना प्यारा बच्चा है । अब यही छोटा सा बच्चा बड़ा होकर और भी ज्यादा हैंडसम हो गया है । जिन लड़कियों की उन पर से नज़र ही नहीं हटती। Being Indian में परज़ान दस्तूर ने साक्षात्कार में उन्होंने अपने बारे में बात की ।

1 30अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, परज़ान फ़िल्मों में वापसी कर रहे हैं । अब वे पूरी तरह से फ़िल्मों पर ध्यान करेंगे । आपको ये जानकर हैरानी होगी कि पिछले कुछ सालों में उन्होंने बतौर सह-निर्देशक भी काम किया है ।

2 33

अपन बारे में बताते हुए परज़ान ने कहा:

‘मुझे बहुत हैरानी होती है कि इतने सालों बाद भी लोगों ने मुझे याद रखा है । बहुत से लोगों ने मुझसे कहा कि मेरी शक्ल बिल्कुल पहले जैसी ही है, खासकर मेरी मुस्कुराहट । मैं बहुत खूशनसीब हूं।

Child Actor के तौर पर बड़े होने के अनुभव पर परज़ान ने कहा:

‘लोगों को लगता है कि Child Actor के तौर पर मुझे बहुत सी रियायतें मिली होगी। पर मेरे माता-पिता ने मुझे खुली छूट नहीं दी, आम बच्चों की तरह ही, मुझे भी बड़ा किया गया। ‘

तो आइए देखते परज़ान की हैंडसम तस्वीरें हैं जो इस बात की गवाह:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।