NRI से मारपीट के मामले में Saif Ali Khan की बढ़ी मुश्किलें, अगले महीने से शुरू होगा ट्रायल ! - Punjab Kesari
Girl in a jacket

NRI से मारपीट के मामले में Saif Ali Khan की बढ़ी मुश्किलें, अगले महीने से शुरू होगा ट्रायल !

11 साल पुराने मामले में सैफ अली खान की मुसीबत बढ़ सकती है। एक मजिस्ट्रेट अदालत में एक्टर

बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों अपनी मच-अवेटेड फिल्म आदिपुरुष को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। प्रभास और कृति सेनॉन स्टारर आदिपुरुष रामायण पर आधारित है और इस फिल्म सैफ रावण के किरदार में नजर आएंगे। फिल्म से उनका जो लुक सामने आया है उसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं और सैफ बिल्कुल रावण की तरह नजर भी आ रहे हैं। इसी बीच एक्टर की पर्सनल लाइफ में एक बड़ी मुसीबत आ गई है।
1684062266 wdq
दरअसल, 11 साल पहले एक होटल में मारपीट के सिलसिले में सैफ अली खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं। अब इस मामले में अगले महीने से ट्रायल शुरू होने की उम्मीद है। 2012 में ताज होटल के एक रेस्टोरेंट सैफ अली खान, शकील लडाक और बिलाल अमरोही ने एक दक्षिण अफ्रीका के व्यापारी के साथ मारपीट की थी। ना सिर्फ बिजनेस बल्कि उनके ससुर के साथ भी मारपीट की गई थी।
1684062275 2r3eq
इस केस में एडीशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ने सैफ अली खान और उनके दो दोस्तों शकील लडाक और बिलाल अमरोही के खिलाफ चार्जेस फ्रेम किए हैं। कोर्ट में गवाही देने वालों को समन भी जारी किए गया हैं। इसके चलते अब ट्रायल का रास्ता खुल गया है मामले की सुनवाई 15 जून को होनी है। इस मामले में साल 2017 में सैफ ने अदालत में याचिका दायर करते हुए अतिरिक्त आरोप तय करने के खिलाफ सत्र न्यायालय का रुख किया था, लेकिन 2019 में अदालत ने उनकी याचिका को खारिज कर दिया था।
1684062282 qf
गौरतलब है कि जब ये मारपीट हुई उस समय सैफ अपनी वाइफ करीना कपूर और करिश्मा कपूर, मलाइका अरोड़ा, अमृता अरोड़ा के साथ पार्टी कर रहे थे। पुलिस के मुताबिक, जब ये सभी जोर-जोर से बात कर रहे थे। तब इस बात का इकबाल मीर शर्मा ने विरोध किया। इस पर सैफ अली खान ने न सिर्फ इन लोगों को धमकी दी बल्कि उनकी नाक पर पंच भी मार दिया। इससे उनकी नाक फैक्चर हो गई थी। 
1684062290 131
उस समय अपनी सफाई में एक्टर ने कहा था कि इकबाल मीर शर्मा ने भड़काऊ बयान दिया था और वह उनके साथ की महिलाओं के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे। इसके चलते वहां तमाशा हो गया। पुलिस ने इस मामले में 21 दिसंबर 2012 को चार्जशीट फाइल की थी। इकबाल मीर शर्मा की शिकायत पर इन तीनों को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि, बाद में तीनों को जमानत पर छोड़ दिया गया था। अब इस मामले में कार्यवा शुरु हो रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।