बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन इस वक़्त हर किसी के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। इस शो की फैन फोल्लोविंग से तो हर कोई वाकिफ है। इस शो के होस्ट सलमान खान के सभी चाहने वाले इस शो को फॉलो करते हैं। वहीं, सालों से चले आ रहे इस शो को दर्शक भी खूब पसंद करते हैं। हर साल इस शो से कई बड़े जाने-माने चेहरे भी जुड़ते हैं जिससे इस शो की लोकप्रियता हर साल बढ़ती जाती है। वैसे भी इस बार बिग बॉस ओटीटी 2 में यूट्यूबर्स का जलवा देखने को मिल रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे मेकर्स को ये बात समझ आ गयी हो कि अगर शो चलाना है तो यूट्यूबर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को शो में कंटेस्टेंट बनाकर लाना पड़ेगा।
शायद इसीलिए इस बार शो में इतने मशहूर यूट्यूबर्स देखने को मिल रहे हैं। फुकरा इंसान के बाद अब घर में एलवीश यादव की भी एंट्री हो चुकी है। एक तरफ फैंस अभिषेक मल्हान की क्यूटनेस पर फ़िदा हैं तो दूसरी तरफ लोगो को एलवीश का एटीट्यूड भी खूब पसंद आ रहा है। ये दोनों इस वक़्त बिग बॉस के घर के सबसे ट्रेंडिंग सदस्य बने हुए हैं। वहीं, इन दोनों की लव स्टोरी पर भी लोगों की नज़रें बनी हुई हैं।
आपको बता दें, एल्विश यादव और फुकरा इंसान यानी कि अभिषेक मल्हान काफी अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में अक्सर दोनों साथ में बैठे नज़र आते हैं। अब हाल ही में एल्विश और अभिषेक के बीच कुछ ऐसी बातचीत हुई जिसके बाद सबके कान खड़े हो गए। दरअसल, एल्विश कहते दिखे कि उन्हें अपनी गर्लफ्रेंड की याद आ रही है। जिसपर अभिषेक उनसे पूछते हैं कि ‘कितने साल का रिलेशनशिप है?’ तो एल्विश ने जवाब दिया कि ‘मैं ये सब यहां नहीं बताने वाला। लेकिन बहुत सारी चीजें गलत कर दी मैंने। मैं ठीक से बाय भी नहीं बोल पाया, ना ठीक से मिला।’
एलवीश की बातें सुनकर अभिषेक उनसे कहते हैं कि ‘बेटा रुक जा, अभी कुछ दिनों में तू खुद नाम बताएगा और ये भी बताएगा कि कितने महीने का रिलेशनशिप हो गया।’ जिसपर एल्विश ने कहा, ‘मैं बताऊंगा, लेकिन सब सही समय पर। जब तक शादी नहीं हो जाती तब तक कुछ नहीं बताऊंगा। शादी हो जाएगी फिर सब बता दूंगा। फोटोज भी सोशल मीडिया पर शेयर करूंगा और सारी स्टोरी बताऊंगा।’
एलवीश की बातें सुनकर अभिषेक कहते हैं, ‘भाई पूरा देवदास लग रहा है।’ आपको बता दें, एल्विश इस दौरान काफी इमोशनल दिखते हैं और कहते हैं कि उन्हें बहुत ज्यादा याद आ रही है और वो उन्हें बहुत प्यार करते हैं। अब एल्विश यादव के इस स्टेटमेंट के बाद फैंस उनकी गर्लफ्रेंड का नाम जानने के लिए बेताब हो रहे हैं। लोगो के बीच एलवीश की लव लाइफ के बारे मे जानने की एक्साइटमेन्ट साफ देखी जा सकती है।