दुर्गा पूजा में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के दिखें अतरंगी अंदाज,ऐसे सज-धजकर दुर्गा पंडाल पहुंचीं अभिनेत्रियां - Punjab Kesari
Girl in a jacket

दुर्गा पूजा में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के दिखें अतरंगी अंदाज,ऐसे सज-धजकर दुर्गा पंडाल पहुंचीं अभिनेत्रियां

देश भर में शारदीय नवरात्र की धूम मची हुई हैं।ऐसे में बॉलीवुड की अभिनेत्रियां कैसे पीछे रह सकती

देश भर में शारदीय नवरात्र की धूम मची हुई हैं। हर तरफ रौनक ही रौनक दिखाई दे रही हैं। ऐसे में बॉलीवुड की अभिनेत्रियां कैसे पीछे रह सकती हैं। बी-टाउन की कई एक्ट्रेसेस सज-धजकर दुर्गा पंडाल में पहुंची हुई नजर आ रही हैं। जहां एक्ट्रेसेस ने एक से बढ़कर कपडे,ज्वेलरी और मेकअप में नजर आ रही हैं। वही एक्ट्रेसेस ने इस नवरात्रि कुछ नया लुक ट्राइ किया जिसे देख आपको भी इस त्यौहार के सीजन ने कुछ नए तरीके से सजने का आइडिया मिल सकते हैं। 
Durga Puja 2022: When is Durga Puja? Know all about the date, significance,  history, shubh muhurat, and celebrations - Hindustan Times
दुर्गा पूजा को लेकर एक अतराफ़ जहां सारे पंडाल सज गए हैं तो वही मां दुर्गा के दर्शन करने बॉलीवुड की कई हस्तिया भी पहुंची हैं जहां सबसे पहले कैमरे में कैद हुई हैं बॉलीवुड अभिनेत्री रानी मुखर्जी।रानी का लुक इस साल सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। रानी मुखर्जी हरे और नीले रंग की बंगाली सिल्क साड़ी मे बेहद खूबसूरत अंदाज में दुर्गा पंडाल में शिरकत करने के लिए पहुंची। रानी ने अपने लुक को चोकर, बिंदी और गजरे के साथ पूरा किया था। वही इस दौरान रानी काफी सिंपल और शॉवर नजर आ रही हैं। 

वही कैमरा की निगाहें बॉलीवुड की अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी पर भी जा ठहरी। जहां तनीषाके लुक को देखकर आप भी कही ज्यादा प्रेरित हो जाएंगे इस फेस्टिवल पर ऐसा लुक ट्राइ करने के लिए।अभिनेत्री तनीषा मुखर्जी ने इस बार भी पंडाल में ग्लैमर का तड़का लगाया। तनीषा मुखर्जी ऑर्गेंजा साड़ी में दिखाई दीं। वहीं उनके बैकलेस ब्लाउज पर हर किसी की नजरें थमी रह गईं। इसके साथ ही तनीषा ने अपने लुक को हैवी चोकर और हाई बन के साथ पूरा किया था। जसी देखने के बाद हर किसी के होश उड़ गए हैं। 
1664791439 rani mukherjee at durga puja1
वही दुर्गा पूजा पंडाल में ‘द कपिल शर्मा शो’ की फेवरेट कंटेस्टेंट सुमोना चक्रवर्ती भी नजर आई। जहां अभिनेत्री ने लाल रंग के साड़ी में फुल फेस्टिव वाइब दे रही हैं। वही सुमोना ने इस दौरान बैकलेस ब्लाउज पहन रखा हैं। और अपने बालों में बन बनाकर और उसमे गजरा लगाकर एक्ट्रेस ने अपने लुक को कम्पलीट किया हैं। वही सुमोना के बैकलेस ब्लाउज में उनका टैटू बखूबी नजर आ रहा हैं। जो उनकी सुंदरता में और चार चाँद लगा रही हैं। वही एक्ट्रेस ने इस दौरान हैवी इयररिंग्स भी कैर्री किया हैं। 
1664791571 rani mukherjee at durga puja5
वही दुर्गा पूजा के पंडाल में बॉलीवुड के डीवा कही जाने वाली काजोल भी अपने बेटे के साथ नजर आई। जहां अभिनेत्री काजोलअपने बेटे युग देवगन के साथ हर साल की तरह इस साल भी पूजा करने के लिए पहुंची। जहां काजोल और युग पंडाल में आए लोगों को खाना खिलाया। 
Watch: Kajol shares an adorable video of son Yug serving bhog during Durga  puja | Hindi Movie News - Times of India
इस दौरान मां-बेटे का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।