2017 में सलमान ने पांच करीबियों की हुई मौत, कोई था दोस्त और कोई ऑनस्क्रीन माँ - Punjab Kesari
Girl in a jacket

2017 में सलमान ने पांच करीबियों की हुई मौत, कोई था दोस्त और कोई ऑनस्क्रीन माँ

NULL

बॉलीवुड के भाईजान ‘सलमान खान के लिए वर्ष २०१७ किसी लिहाज़ से खास नहीं रहा बल्कि ये साल उनके लिए काफी सारे गम लेकर आया। इस वर्ष की बात करे तो सलमान ने अपने कई करीबियों को खो दिया जो अब लौट कर नहीं आयेंगे। सलमान को दिल का बहुत अच्छा इंसान माना जाता है। इसी वजह से अपने को-स्टार्स के साथ उनका रिश्ता काफी करीब होता है। कई साथी कलाकारों के साथ उनका रिश्ता कई फिल्मों का रहा है तो समझा जा सकता है की ये लोग सलमान के कितने करीब होंगे। इस साल सलमान के जिन करीबियों की मौत हुई है उनमे से कोई उनका दोस्त था तो कोई ऑनस्क्रीन माँ और पिता की भूमिका में रहे पर असल जिंदगी में भी सलमान के इनसे बेहद प्यार भरे रिश्ते थे।

1 8071.इंद्र कुमार : अभिनेता इंद्र कुमार की इसी महीने 28 तारिख को दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गयी। सलमान ने इनका काफी साथ दिया था और कई फिल्मों में ये एक साथ काम कर चुके थे।

2 4532.रीमा लागू : सलमान की माँ का किरदार शायद इन्होंने सबसे ज्यादा निभाया होगा, इस अभिनेत्री की हार्ट अटैक की वजह से मौत इसी वर्ष 18 मई को हुई। सलमान को इनके बेहद करीब बताया जाता था।

3 3743. विनोद खन्ना: फिल्म दबंग और दबंग -2 में सलमान के पिता का किरदार निभाने वाले अभिनेता विनोद खन्ना भी सलमान के करीबियों में से एक थे। इनकी मौत 27 अप्रैल 2017 को ब्लड कैन्सर की वजह से हुई थी।

4 2994.ओम पूरी: बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में से एक ओम पुरी के साथ सलमान ने कई फिल्मों में काम किया, हाल ही में फिल्म ट्यूबलाइट और बजरंगी भाईजान में ओम पुरी नज़र आये थे। इसी साल 6 जनवरी को इनकी मौत भी हार्ट अटैक से हुई।

5 2265.अबीस रिज़वी: फिल्म निर्देशक और सलमान के ख़ास दोस्तों में से एक अबीस का निधन इस वर्ष 1 जनवरी को इंस्तांबुल में एक आतंकी हमले के दौरान हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × two =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।