Imsha Rehman: कौन हैं पाकिस्तानी टिकटॉकर Imsha Rehman? जिसके वीडियो पर मचा बवाल - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Imsha Rehman: कौन हैं पाकिस्तानी टिकटॉकर Imsha Rehman? जिसके वीडियो पर मचा बवाल

46734999910798660700111193216264943772864344n

इमशा रहमान मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वाली हैं, इमशा का जन्म लाहौर में हुआ है

466985909178489637253406848198941058970786455n

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद लंबे समय से वह पाकिस्तान की पॉपुलर सोशल मीडिया इन्फुलएंसर के तौर पर जानी जाती हैं

imsha

इतना ही नहीं टिकटॉक स्टार के जरिए उन्होंने अपनी पहचान बनाई है, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम और टिकटॉक पर अपने कमाल के कंटेंट की वजह से इमशा रहमान फैंस को पसंद आती है

466725343178492604853406841907100633001835718n

जब से इमशा रहमान का MMS लीक हुआ है, तब से ही लगातार लोग उनके बारे में सर्च कर रहे हैं और ज्यादा से ज्यादा जानना चाह रहे हैं

467330088178498948173406842520286318169554679n

पिछले चार घंटों में सामने आए गूगल के ग्राफ से ही आप ये अंदाजा लगा सकते हैं कि पाकिस्तान की सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के बारे कितना सर्च किया जा रहा है

download 46

इमशा अपने वीडियोज में वह ब्यूटी टिप्स, डेली लाइफ और लेटेस्ट फैशन से संबंधित जानकारियां देती रहती हैं, आलम ये है कि टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर उनके फॉलोअर्स की संख्या लाखों में है

who is Imsha

लेकिन फिलहाल वायरल लीक वीडियो को लेकर इशमा का नाम चर्चा का विषय बन गया है, इस आपत्तिजनक वीडियो को लेकर इमशा के बारे में खूब बातें की जा रही हैं

13 148

हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकती है कि ये लीक वीडियो इमशा है या फिर AI टेक्नोलॉजी के बढ़ते गलत इस्तेमाल के चलते किसी ने डीपफेक वीडियो तैयार किया है

download 48

बता दें कि हाल ही में इमशा से पहले मशहूर पाकिस्तानी टिकटॉक स्टार मिनाहिल मलिक का भी ऐसा ही एमएमएस वीडियो वायरल हुआ था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 − 9 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।