इमरान हाशमी को हर किसिंग सीन के बाद बीवी को देना पड़ता है ये गिफ्ट - Punjab Kesari
Girl in a jacket

इमरान हाशमी को हर किसिंग सीन के बाद बीवी को देना पड़ता है ये गिफ्ट

NULL

ऑनस्क्रीन किसर के नाम से जाने-जाने वाले मशहूर अभिनेता इमरान हाशमी ने अपनी शादी के 11 साल पूरे होने की खुशी में सोशल मीडिया पर एक प्यार भरा संदेश पोस्ट किया है। इमरान की शादी 2006 में परवीन शहानी से इस्लामिक रीति रिवाजों से शादी हुई थी।

Imran Hashmi

इमरान का एक बेटा भी है जिसका नाम है आर्यन हाशमी चाहे वह भले ही उनकी ऑनस्क्रीन इमेज में किसिंग सीन्स चर्चा में रहते हों लेकिन वहीं उनकी पत्नी के साथ बहुत खूबसूरत रिश्ता है।

ऑनस्क्रीन किसर इमरान हाशमी का कहना है कि उनकी पत्नी उनके ऑन-स्क्रीन लीपलॉक दृश्यों पर अभी तक भी चिढ़ जाती हैं और तब जाकर खुशी होती हैं जब वह हर फिल्म के लिए उन्हें एक बैग उपहार में देते हैं।

Imran Hashmi

अपनी किताब ‘द किस ऑफ लाइफ’ के विमोचन के मौके पर पर्दे पर उनके चुंबन दृश्यों को लेकर उनकी पत्नी की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया, तो इमरान ने कहा कि वह अब भी खीझ जाती हैं। हालांकि अब वह मुझे उतनी जोर से नहीं मारती। पहले वह मुझे बैग से मारती थी, लेकिन अब हाथ से मारती हैं। मतलब इतने सालों में एक तरह से वह शांत हो गई हैं।

Imran Hashmi

क्या वह अपनी वाइफ की नाराजगी दूर करने के लिए उन्हें काफी कीमती आभूषण देते हैं? इस सवाल पर इमरान ने कहा हर फिल्म और हर किस के लिए मैं उन्हें बैग खरीद कर देता हूं ।

Imran Hashmi

उनकी एक अलमारी बैग से भरी पड़ी है बैग देने के बाद वह कहीं जाकर खुश होती है।  लेकिन इमरान का कहना है कि किस कितने भी हो लेकिन बैग एक ही होगा यह हम दोनों के बीच तय हुआ है ।

Imran Hashmi

इमरान हाशमी अपने कैरियर की सफलता का पूरा श्रेय अपनी पत्नी परवीन शहानी को इमरान ने एक इंटरव्यू के दौराना कहा कि ऑनस्क्रीन मेरी इमेज चाहे कैसी भी रही हो लेकिन मेरी वाइफ को मुझ पर पूरा भरोसा है।

Imran Hashmi

पति-पत्नी की सोच मिलनी चाहिए मैं मुस्लिम हूं मेरा खुदा पर यकीन है लेकिन मैंने कभी अपनी पत्नी को नहीं कहा कि तुम अपना धर्म बदल लो बस इस तरह की सोच नहीं होनी चाहिए। जो रिश्ते में दरार की वजह बने।

अन्य विशेष खबरों के लिए पढ़िये की पंजाब केसरी अन्य रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।