क्या आप जानते है हाथ में तेंदुए को पकडे ये बच्चा आज बॉलीवुड का सुपरस्टार है ? - Punjab Kesari
Girl in a jacket

क्या आप जानते है हाथ में तेंदुए को पकडे ये बच्चा आज बॉलीवुड का सुपरस्टार है ?

NULL

कहते है ‘पूत के पांव पालने में ही दिख जाते है’, ये बात आपने कई बार सही साबित होते हुए देखी होगी। ऐसा ही कुछ इस तस्वीर में है , जो बच्चा इस तस्वीर में तेंदुए के बच्चे के साथ खेल रहा है बड़ा होकर भी एक जबरदस्त एक्शन स्टार बना। अब आप पहचान गए होंगे की हम किसकी बात कर रहे है , इस तस्वीर में जो बच्चा दिखाई दे रहा है वो इस वक्त बॉलीवुड के बड़े और नामचीन सितारों में से एक अजय देवगन है।

2 253अजय बचपन से ही काफी निडर और खतरों से खेलने का शौक रखते थे और जब उन्होंने बॉलीवुड में एंट्री की तो पहली फिल्म में उन्होंने 2 मोटरसाइकिल के साथ स्टंट सीन करके, फिल्म जगत को स्टंट्स की नयी परिभाषा दी।

1 340आप देख सकते है जिस आसानी से इन्होने तेंदुए का बच्चा बगल में दबाया हुआ है उससे आपको ये अंदाजा भी हो ही गया होगा कि अजय देवगन सिर्फ परदे पर दिखने वाले ‘सिंघम’ नहीं हैं बल्कि वास्तविक ज़िन्दगी में भी बचपन से ही शेरदिल किस्म के इंसान हैं।

3 190ये तस्वीर तब की है जब अजय अपने अपने पापा एक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन के साथ अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘मि. नटवरलाल’ की शूटिंग देखने गए थे। अजय को वहाँ यह तेंदुए का बच्चा मिला. पूरी यूनिट वाले उन्हें उससे दूर रहने के लिए कहते हुए चिल्लाते ही रह गए पर अजय ने दौड़कर उसे पकड़ लिया और बगल में दबाये मुस्कुराने लगे।

4 187तब उनके पिता ने कहा था लगता है बड़े होकर फिल्म इंडस्ट्री में कमाल करोगे और वो बात अजय देवगन से सच कर दिखाई। आज उम्र के इस दौर पर आकर भी उनका जोश वैसा ही जबरदस्त है जैसा उनमे अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत में दिखता था। फिल्म शिवाय के एक्शन सीन्स के लिए अजय को विश्व स्तरीय स्टंट्स के लिए काफी सराहना मिली थी।

5 109जल्द ही अजय अपनी आने वाली फिल्म बादशाहों और रोहित शेट्टी की गोलमाल सीरीज के साथ बॉक्स ऑफिस पर जलवा बिखेरते नज़र आयेंगे। तो इंतज़ार कीजिये अजय देवगन की इन फिल्मों का जहाँ आपको अजय के लाजवाब अभिनय की और गहराई देखने को मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 + three =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।