बिग बॉस के घर में रह रहे आकाश डडलानी की कमाई जानकर रह जायँगे हैरान - Punjab Kesari
Girl in a jacket

बिग बॉस के घर में रह रहे आकाश डडलानी की कमाई जानकर रह जायँगे हैरान

NULL

बिग बॉस के घर में आप एक फेमस व्यक्ति आकाश ददलानी को तो हमेशा शो में देखते ही होंगे। आकाश,अनिल डडलानी बहुत पहले से ही अपने जीवन में सफलता पा कर लाखों लोगों के दिलो में आपनी जगह बना चुकें हैं।  ‘बिग बॉस-11’ में आकाश की एंट्री बतौर कॉमनर हुई है।

 Anil Dadlani

सलमान ने उन्हें प्रीमियर में USA का पॉपुलर रैपर बताया था। आकाश का सपना बॉलीवुड में सेटल होने का है इसी वजह से वे ‘बिग बॉस’ में आए हैं उन्होंने गाना गा कर भी अपनी एक अलग पहचान बानई है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आकाश एक मशहूर व्यापारी और स्पोटर्स मैन हैं जिनको लोग बिंदास सुपर डूड शो में पहले भी देख चुकें हैं।

 Anil Dadlani

उनका जन्म अमरिका में हुआ है। आकाश एक जबरदस्त रैपर होने के साथ-साथ यूएसए के एक बेहतरीन टेनिस खिलाड़ी भी हैं। दरअसल आकाश के पिता अनिल ददलानी विशाल के बड़े भाई थे। जिनकी एक कार एक्सीडेंट में डेथ हो गई थी। 

 Anil Dadlani

आकाश ने अपने बचपन से ही पैसो की कमी नहीं देखी है उनके पिताजी एक बिजनेस मैन हैं और वह भी एक अच्छे टेनिस कर्रिएर और सिंगिंग से काफी अच्छे पैसे कमा लेते हैं। आकाश डडलानी काफी अच्छे रैपर हैं और वह एक बहुत खुशनुमा व्यक्ति हैं उनके सभी दोस्त उन्हे ऐ केश के नाम से ही पुकारते हैं।

 Anil Dadlani

क्योंकि उन्हें खुद यह नाम बहुत पसंद है। आपको बता दें कि आकाश दिल के बहुत अच्छे हैं आकाश ने रैपिंग में अपना एक जबरदस्त जलवा दिखाया है टेनिस और बॉलीवुड में भी वह सुखविंदर सिंह के साथ काम कर चुकें हैं।

 Anil Dadlani

अब आकाश बिगबोस के घर में आए हैं वह इस वक्त शो का हिस्सा हैं। और आकाश शो में अब बहुत दोस्त और दुशमन साथ ही बना रहें हैं । आपको बता दें कि आकाश शो में हिस्सा बनाने के बाद वह हर हफ्ते 8-10 लाख सैलरी ले रहें हैं।

 Anil Dadlani

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four − 1 =

Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।