कैटरीना कैफ के भाई को डेट कर रही हैं इलियाना डिक्रूज, एयरपोर्ट पर पैपराजी को देखते ही बना ली दूरी - Punjab Kesari
Girl in a jacket

कैटरीना कैफ के भाई को डेट कर रही हैं इलियाना डिक्रूज, एयरपोर्ट पर पैपराजी को देखते ही बना ली दूरी

इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। खबरें है कि इलियाना

अनुराग बसु की फिल्मी बर्फी से अपनी बॉलीवुड सफर की शुरुआत करने वाली इलियाना
डिक्रूज इन दिनों अपनी लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है। खबरें है कि
इलियाना एक्ट्रेस कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन को डेट कर रही हैं। दोनों एक
दूसरे को पहले से ही इंस्टाग्राम पर फॉलो करते है।

1658306424 284485423 7464987420242533 4436084119876251934 n

मगर जब से इलियाना को कैट के बर्थडे वेकेशन की तस्वीरों में देखा गया है जब से
उनकी अफेयर के चर्चे जोरो पर हो रहे है। इसी बीच इलियाना का एक वीडियो सोशल मीडिया
पर खूब देखा जा रहा है जिसे देखने के बाद उनकी डेटिंग की खबरों को और हवा मिल गई
है।

1658306413 katrina kaifs brother sebastien laurent michel 5 61bc6a8bd559b

बता दें कि हाल ही में एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने अपने बर्थडे वेकेशन से कुछ
तस्वीरें सोशल मीडिया पर फैंस के साझा की थी। इनमें फोटोज में लोग सबसे ज्यादा
हैरान इलियाना को देखकर हो गए थे। तभी से इलियाना और कैट के भाई सेबेस्टियन की
डेटिंग की खबरें हर जगह होने लगी।

1658306260 293529080 3075802166004049 2062326547134979576 n

वहीं अब सोशल मीडिया पर एक अभिनेत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल
हो रहा है जिसमें इलियाना और सेबेस्टियन दोनों मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किए
गए है। दोनों मालदीव से कैटरीना के बर्थडे वेकेशन से साथ वापस लौटे है। हाल ही में  मालदीव से एक्ट्रेस ने अपनी बिकनी फोटो भी शेयर की थी।

 दोनों को एक साथ देखने के बाद अब ये
कयास लगाई जा रही है कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है। हालांकि दोनों की तरफ से
अभी तक इस बात की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। खबरें है कि दोनों लंदन में
काफी बार एक दूसरे के साथ स्पॉट किए जा चुके है। वहीं इन दिनों दोनों कैटरीना के बांद्रा वाले घर में एक दूसरे के साथ वक्त बिता रहे है।

1658306489 274561145 463485015470428 4928405608754938806 n

कुछ वक्त पहले ही इलियाना ऑस्ट्रेलियन फोटोग्राफर एंड्रयू नीबोन को डेट कर रही
थीं। दोनों काफी सीरियस थे और दोनों जल्द ही शादी भी करने वाले थे लेकिन साल 2020
में उनका ब्रेकअप हो गया था। वहीं सेबेस्टियन यूके में रहने वाले मॉडल हैं। वह
अपनी बहन कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में देखे गए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।