प्रेग्नेंसी के दौरान ड्राइव पर निकलीं Ileana D Cruz, एक्ट्रेस ने शेयर किया बेबी बंप - Punjab Kesari
Girl in a jacket

प्रेग्नेंसी के दौरान ड्राइव पर निकलीं Ileana D Cruz, एक्ट्रेस ने शेयर किया बेबी बंप

बॉलीवुड की बेहद क्यूट एक्ट्रेस कही जाने वाली इलियाना डिक्रूज इन दिनों खूब लाइमलाइट में बनी हुई हैं।

बॉलीवुड की बेहद क्यूट एक्ट्रेस कही जाने वाली इलियाना डिक्रूज इन दिनों खूब लाइमलाइट में बनी हुई हैं। दरअसल एक्ट्रेस इन दिनों अपने प्रोफ़ेशनल लाइफ से ज्यादा अपने पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। जहां एक्ट्रेस ने हाल ही में इस बात का खुलासा किया था की वो प्रेग्नेंट हैं। हालांकि उनके बच्चे के पिता कौन है ये आज तक किसी को पता नहीं चल पाया। लेकिन इलियाना अकेली ही अपनी प्रेगनेंसी फेज को एन्जॉय करती दिख रही हैं। 
1684661799 308091159 634805274859646 2227031732671557179 n
दरअसल इलियाना ने जब से अपनी प्रेग्नेन्सी की खबर अपने फैंस के साथ साझा की हैं। एक्ट्रेस से तब से आए दिन सोशल मीडिया पर अपने बेबी बंप के साथ तस्वीरें और पोस्ट शेयर करती रहती हैं। ऐसी में अब इलियाना ने एक और तस्वीर शेयर कर दी हैं। जिसमे एक्ट्रेस खुद के साथ टाइम स्पेंड करती दिख रही हैं। इलियाना ने प्रेग्नेंसी में लॉन्ग ड्राइव का आनंद लिया। इसकी एक पिक्चर भी उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में शेयर की है। इस पिक्चर में इलियाना का बेबी बंप साफ नजर आ रहा है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘सन आउट, बंप आउट’.
1684661811 4e0491a5449d2b6dcc52ed593f404ec31684641620856742 original
1684661820 284485423 7464987420242533 4436084119876251934 n
इलियाना ने पिछले महीने अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर उनके बच्चे के पिता का नाम जानने वालों की कतार लगी है। हर कोई उनसे ये सवाल कर रहा है कि उनके होने वाले बच्चे के पिता कौन हैं और उनका नाम क्या है। बता दे की इलियाना ने 18 अप्रैल को अपने एक पोस्ट के जरिये अपनी प्रेगनेंसी की अनाउंसमेंट की थी। जिसके बाद से ही एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर जमकर छाई हुई हैं। 
1684661829 284917708 551805599891398 666094409483603167 n
बता दें कि इलियाना डिक्रूज कुछ साल पहले एंड्रयू नीबोन के साथ रिलेशनशिप में थीं। एक्ट्रेस ने एक बार इंस्टाग्राम पोस्ट पर नीबोन को “बेस्ड हबी” के रूप में भी मेंशन किया था जबकि ये क्लियर नहीं था कि दोनों शादीशुदा थे या नहीं। 
1684661863 346433495 1566633420527064 7904081757273645850 n
2019 में उनका ब्रेकअप हो गया था। वहीं हाल ही में ये खबर आई थी कि इलियाना कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल को डेट कर रही हैं। कॉफी विद करण सीजन 7 के एक एपिसोड में करण जौहर ने इनके रिश्ते को कंफर्म भी किया था। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।