Ileana D'cruz ने शेयर की अपने बॉयफ्रेंड की फोटो, डॉगी के साथ खेलता दिखा एक्ट्रेस का 'मिस्ट्री मैन' - Punjab Kesari
Girl in a jacket

Ileana D’cruz ने शेयर की अपने बॉयफ्रेंड की फोटो, डॉगी के साथ खेलता दिखा एक्ट्रेस का ‘मिस्ट्री मैन’

बॉलीवुड की डिवा कही जाने वाली इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड इंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस

बॉलीवुड की डिवा कही जाने वाली इलियाना डिक्रूज इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड इंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने आज से तीन महीने पहले अपने प्रेगनेंसी की अनाउसमेंट की थी। जिसके बाद से एक्ट्रेस लगातार अपने बेबी बंप की तस्वीरें भी शेयर करती रहती हैं। हालांकि इस बच्चे का पिता कौन है इस बात का काहुलसा अभी तक नहीं हो पाया हैं। ऐसे में अब इलियाना ने कुछ धुंधली झलकियां शेयर करते हुए अपने बॉयफ्रेंड के लिए प्यार का इजहार कर चुकी हैं। 
1688281367 282036997 153257437236501 3316374458996207215 n
दअरसल इलियाना ने अपने लव ऑफ लाइफ की एक तस्वीर इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है। इस तस्वीर में उनके बॉयफ्रेंड उनके डॉगी को प्यार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो के साथ इलियाना ने कैप्शन में लिखा- ‘पपी लव’ इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक और फोटो शेयर की है जिसमें वे अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।इस तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- ‘#notetoself टमाटर सॉस बनाते समय सफेद पजामा पहनकर ज्यादा कॉन्फिडेंस में न आएं.’
1688281380 357370087 1014687903300756 1896628445210706834 n
बता दें कि कुछ वक्त पहले भी इलियाना ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ अपनी एक मोनोक्रोम फोटो शेयर की थी. इस तस्वीर के साथ इलियाना ने एक लंबा नोट लिखा था जिसमें उन्होंने अपना प्रेग्नेंसी एक्सीपीरियंस शेयर किया था और अपने बच्चे के पिता की तारीफ की थी. 
1688281402 357565390 3529217574030831 8277377421906807504 n
बॉयफ्रेंड की तारीफ करते हुए इलियाना ने लिखा था- ‘और जिन दिनों मैं खुद पर रहम करना भूल जाती हूं, यह प्यारा आदमी मेरी चट्टान रहा है.’ इसी के साथ इलियाना यह भी कहते दिखी थी की- ‘जब उसे लगता है कि मैं टूटने लगी हूं तो वो मुझे पकड़ लेता है और आंसू पोंछ देता है और मुझे मुस्कुराने के लिए चुटकुले सुनाता है… या बस गले लगाने का ऑफर देता है क्योंकि वह जानता है कि मुझे उस पल में यही चाहिए…और अब सब कुछ इतना मुश्किल नहीं लगता.’

बता दें कि इलियाना डिक्रूज कुछ साल पहले एंड्रयू नीबोन के साथ रिलेशनशिप में थीं। एक्ट्रेस ने एक बार इंस्टाग्राम पोस्ट पर नीबोन को “बेस्ड हबी” के रूप में भी मेंशन किया था जबकि ये क्लियर नहीं था कि दोनों शादीशुदा थे या नहीं। 2019 में उनका ब्रेकअप हो गया था. 
1688281458 293529080 3075802166004049 2062326547134979576 n
वहीं हाल ही में ये खबर आई थी कि इलियाना कैटरीना कैफ के भाई सेबेस्टियन लॉरेंट मिशेल को डेट कर रही हैं। कॉफी विद करण सीजन 7 के एक एपिसोड में करण जौहर ने इनके रिश्ते को कंफर्म भी किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *


Girl in a jacket
पंजाब केसरी एक हिंदी भाषा का समाचार पत्र है जो भारत में पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के कई केंद्रों से प्रकाशित होता है।